नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने मुस्लिम समाज में तीन तलाक को खत्म करने के लिए कानून बनाया था, जिसको लेकर देश में खुब सियासत हुई थी. तीन तलाक के रोकथाम के लिए कानून बनने के बावजूद तीन तलाक की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती है. ताजा मामला दिल्ली के शाहीन बाग थाना इलाके का है. जहां एक महिला ने शाहीन बाग थाने में शिकायत दी है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उसके पति ने उसको तीन तलाक दिया है और उसको घर से निकाल दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, शाहीन बाग थाना क्षेत्र में एक महिला को बेटी पैदा होने पर उसके पति ने तीन तलाक दे दिया. महिला के मुताबिक, बेटी होने से उसका पति नाराज हो गया और इस बात से खफा पति ने तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया. इस मामले में पीड़िता ने शाहीन बाग थाने में शिकायत दर्ज कराई है. महिला द्वारा शिकायत में कहा गया है कि मेरी शादी शाहीन बाग में रहने वाले युवक से जून 2023 में हुई थी. शादी के बाद मुझे एक बेटी भी हुई.