कोरबा :आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र श्यांग में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है.यहां आदिवासी वर्ग से आने वाले एक व्यक्ति ने पहले तीर से अपनी ही पत्नी का गला रेतकर कर हत्या की.इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के सामने आने के बाद आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है. श्यांग थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर ताराचंद रजक ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की है.
क्या है मामला:मामला कोरबा जिले के श्यांग थाना अंतर्गत ग्राम ठेंगरीमार की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जगन्नाथ मंझवारअपने परिवार के साथ गांव में रहता था. जगन्नाथ मंझवार रोजी-मजदूरी करके अपने परिवार में पत्नी, 12 वर्षीय बेटे और मां इतवारो बाई का पालन-पोषण करता था. सोमवार शाम जगन्नाथ और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ.पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ता देख जगन्नाथ की मां पोते को लेकर घर से बाहर चली गई. कुछ देर बाद जब वह वापस लौटी तो बेटे और बहू की लाश घर पर पड़ी हुई थी. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
पत्नी की हत्या के बाद पति ने की आत्महत्या, तीर से काटा था गला - Died by SUICIDE
Husband Died by suicide कोरबा के श्यांग थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद आत्महत्या की है.पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 17, 2024, 4:09 PM IST
|Updated : Sep 17, 2024, 8:22 PM IST
'' वनांचल क्षेत्र श्यांग में पति-पत्नी मृत अवस्था में मिले हैं. प्रारंभिक तौर पर यही जानकारी सामने आ रही है कि पहले पति ने पत्नी की हत्या की और फिर खुद ही आत्महत्या कर ली है. मामले में जांच की जा रही है. फॉरेंसिक टीम और एक्सपर्ट को भी मौके पर बुलाया गया है.'' यूबीएस चौहान,एडिशनल एसपी
फॉरेंसिक टीम की जांच में बात आई सामने :पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि पति-पत्नी की लाश एक ही कमरे में पड़ी हुई है. प्रारंभिक जांच में पता चला कि पारिवारिक विवाद के कारण जगन्नाथ ने यह खौफनाक कदम उठाया है. घटना स्थल से पुलिस ने खून से सने तीर-कमान बरामद किए हैं, जिससे यह थ्योरी तैयार की जा रही है कि जगन्नाथ ने पत्नी की हत्या तीर से की. फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.