मिर्जापुर : जनपद में पत्नी को पति से विवाद करना भारी पड़ गया. विवाद के बाद पत्नी जब पति की शिकायत लेकर थाने पहुंची तो डर के कारण पति ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिजन युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पूरा मामला संत नगर थाना क्षेत्र के पियूरी गांव का है.
जानकारी के मुताबिक, संत नगर थाना क्षेत्र के पियूरी गांव के रहने वाले सोनू और पत्नी रेशमा के बीच गुरुवार की शाम किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. दोनों का विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी की पिटाई कर दी. इससे नाराज होकर पत्नी मायके फोन कर थाने पहुंच गई. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पति को थाने बुलाकर दोनों को समझा बुझाकर घर भेज दिया. घर वापस आते समय रास्ते में साले से भी युवक का विवाद हो गया, जिसके बाद घर आकर युवक ने खुदकुशी का प्रयास किया. हालत गंभीर होने पर युवक दरवाजा खोल बाहर आ गया. जिसके बाद परिजनों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मां ने बताई बेटे की मौत की वजह : मृतक सोनू की मां मुन्नी देवी ने बताया कि बेटे सोनू और पत्नी से विवाद हुआ था. आपसी विवाद में पत्नी अपने मायके फोन कर खुद थाने पहुंच गई. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने सोनू को बुलाया, इसी बीच सोनू का साला भी थाने पर पहुंच गया. पुलिस ने पति-पत्नी को समझाकर घर भेज दिया. रास्ते में सोनू का साले से कुछ विवाद हुआ, इसके बाद वापस घर लौटकर सोनू ने खुद को कमरे में बंद कर लिया. कुछ देर बाद सोनू ने कमरे से बाहर आकर बदन दर्द करने की बात कही, तब तक उसके पिता भी आ गए. सोनू की हालत बिगड़ते देख पिता पटेहरा पीएचसी ले गए, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने मण्डलीय अस्पताल रेफर कर दिया. मण्डलीय अस्पताल में इलाज के दौरान सोनू की मौत हो गई.