छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पत्नी ने दिया धोखा तो पति ने चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार - husband Killed his wife - HUSBAND KILLED HIS WIFE

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले से एक दर्दनाक वारदात सामने आ रही है. पेंड्रा में एक पति ने अपनी पत्नी को पड़ोसी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया, जिसके बाद आगबबूला पति ने चाकू से पत्नी पर ताबड़तोड हमला कर उसकी हत्या कर दी. शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पति के गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

HUSBAND KILLED HIS WIFE
अवैध संबंध में हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 21, 2024, 2:32 PM IST

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही : पेण्ड्रा के गिरारी गांव में एक पति ने अपनी धोखा देने वाली पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दिया. पुलिस द्वारा बाताया जा रहा है कि पूरा मामला पत्नि के अवैध संबंध का है. आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उसके खिलाफ हत्पेया की धाराओं में केस दर्ज कर पेण्ड्रा पुलिस पूरे घटना की तफ्तीश में जुट गई है.

अवैध संबंध के चलते पत्नि की हत्या : पेण्ड्रा के गिरारी गांव में रहने वाली जुबैदा बेगम, जो पिछले 15 दिन पहले ही अपने मायके सूरजपुर से ससुराल गिरारी गांव पहुंची थी. जुबैदा का अपने ससुराल के पड़ोस में रहने वाले अशोक सेन के साथ प्रेम संबंध था. तीन दिन पहले शुक्रवार शाम को जुबैदा के पति जमील खान ने अपनी पत्नी जुबैदा और पड़ोसी अशोक को रंगे हाथों आपत्तिजनक स्थिति में घर के पास पकड़ा था. जिसके बाद जमील और उसके घर वालों ने जुबैदा और अशोक की जमकर पिटाई की.

पति को छोड़ प्रेमी के साथ रहने लगी थी पत्नी : घटना की सूचना गांववालों ने 112 को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और जमील, जुबैदा व अशोक को पेण्ड्रा थाना ले आई. जहां पर पुलिस के सामने ही जुबैदा बेगम ने पति के बजाय अशोक के साथ उसके घर में रहने की इच्छा जाहिर की. पेण्ड्रा थाने से वापस आने के बाद जुवैदा अपने प्रेमी अशोक सेन के साथ उसी के घर में रहने लगी. इस सब घटनाक्रम से जुबैदा का पति जमील खान काफी गुस्से में था और मौके की तलाश में भी था.

धारदार हथियार से पत्नि पर किया हमला : शनिवार की शाम लगभग 7 बजकर 45 मिनट पर अशोक अपने मोहल्ले में बैठा था, जहां पर कुछ लोगों के साथ चर्चा चल रही थी. उसी दौरान अशोक के घर में पीछे बाड़ी के रास्ते जमील दाखिल हुआ और जुबैदा उसे मिल गई. जिसके बाद जमील ने अपने साथ लाए धारदार हथियार से जुबैदा पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ 9 से 10 वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. जुबैदा की चीख सुनकर घर के बाहर खड़े अशोक और मोहल्ले वाले अंदर आए तो देखा कि जमील एक के बाद एक लगातार जुबैदा पर हमला कर रहा है. इस बीच जमील वापस पीछे बाड़ी के रास्ते से भाग खड़ा हुआ.

पुलिस की गिरफ्त में हत्यारा पति : घटना की सूचना पर पेण्ड्रा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया है. साथ ही फरार आरोपी जमील खान को भी पास के गांव से हिरासत में ले लिया है. पुलिस आरोपी पति के खिलाफ हत्या की धारों में केस दर्ज कर पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है. इस घटना से पूरा गांव सहम गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details