उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीन बच्चों की मां प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी, पति ने डंडे से पीट-पीट कर मार डाला - महराजगंज पत्नी पीटकर हत्या

महराजगंज में प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी महिला को उसके पति ने डंडे से पीट पीटकर मार डाला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 26, 2024, 4:31 PM IST

महराजगंज में प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी महिला को उसके पति ने डंडे से पीट पीटकर मार डाला.

महराजगंज : पत्नी के प्रेम प्रसंग से नाराज पति ने ससुराल में उसकी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. महिला के तीन बच्चे हैं. बताते हैं कि वह प्रेमी के साथ रहने की जिद कर रही थी. इसी के बाद पति ने उसे पीटना शुरू कर दिया. पति ने पत्नी के प्रेमी पर भी हमला किया. इस घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंची और आरोपी पति को हिरासत में लिया है. वहीं घायल प्रेमी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना पनियरा थाना क्षेत्र की है. यहां की संगीता की शादी 10 साल पहले मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र के अरविंद के साथ हुई थी. शादी के बाद दोनों के तीन बच्चे भी हैं. युवती के पिता के अनुसार पति से अनबन होने के बाद संगीता ने उसके साथ न रहने का फैसला कर लिया था. पिछले तीन माह से वह बिहार निवासी दीपेश के साथ रह रही थी. गुरुवार को वह अपने प्रेमी के साथ पनियरा आई थी. उधर दूसरी ओर उसका पति अरविंद भी पनियरा आ गया. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ. आरोप है कि इसी दौरान आक्रोशित पति ने डंडे से पीट-पीट कर संगीता की हत्या कर दी. अरविंद ने संगीता के प्रेमी पर भी हमला किया. इसमें वह घायल हो गया.

इधर महिला की हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पनियरा थानाध्यक्ष निर्भय कुमार सिंह, सदर सीओ आभा सिंह पहुंच गईं. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आरोपी पति को हिरासत में लिया है. डिप्टी एसपी आभा सिंह ने बताया कि पति द्वारा पीट पीट कर हत्या करने की बात सामने आ रही है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला के पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : महराजगंज में चौकी इंचार्ज की पिटाई, वकीलों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

यह भी पढ़ें : हैवानियत : शौच के लिए निकली किशोरी से दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details