सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में सनकी पति पर गर्भवती पत्नी ने मारपीट करने का आरोप लगाया है. घटना जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव की है, जहां एक महिला को अपने पति से फेस क्रीम डिमांड करना महंगा पड़ गया. पत्नी की डिमांड सुनकर आक्रोश में आए पति ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं उसने पत्नी के गर्भ में पल रहे बच्चे को भी किसी और का बताया.
पत्नी को फेस क्रीम मांगना पड़ा महंगा: बताया जाता है कि पति ने पहले पत्नी को महंगा फेस क्रीम के लिए कोसा और बाद में उसके चरित्र पर ही सवाल खड़ा कर दिया. जिसके बाद महिला के पति और ससुराल वालों ने मिलकर उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की. घायल महिला ने इसकी सूचना डायल 112 नंबर पर कॉल कर दी, जिसके बाद पुलिस पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया.
पत्नी ने थाने में की मारपीट की शिकायत:इधर महिला ने डुमरा थाने में ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. आवेदन में बताया कि 25 मार्च को फेस क्रीम की बात पर गुस्से में पति ने उसके पेट पर लात मारी. पति ने कहा कि गर्भ में पल रहे बच्चे को खराब कर देंगे. पति ने पत्नी पर किसी गैर मर्द से संबंध होने का आरोप लगाया और कहा कि यह बच्चा उसका नहीं है. उसने महिला को बच्चे की सच्चाई जानने के लिए डीएनए टेस्ट कराने तक की बात कही.