उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पति ने पत्नी को पीटा तो चीखीं बेटियां...बोलीं-पापा मम्मी को छोड़ दो क्यों मार रहे हो...VIDEO वायरल - Agra Viral Video

Husband Beating Wife in Agra: सोशल मीडिया पर 1 मिनट 39 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पति कमरे में पत्नी को बेड पर पीट रहा है. बच्चियां पापा-पापा चीख रही हैं. एक बच्ची पिता के ऊपर डंडा भी मारती है. देखें VIDEO...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 26, 2024, 1:32 PM IST

आगरा: ताजनगरी आगरा में एक क्रूर पति के अपनी पत्नी को घर पर बड़ी बेदर्दी से मारने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पति बेदर्दी से पत्नी को मार रहा है और उसकी चार बेटियां चीखते हुए उसे रोकने का प्रयास कर रही हैं. बेटियां चीखते हुए कह रहीं हैं-पापा मम्मी को छोड़ दो.

इस बीच महिला की बुजुर्ग सास कमरे में आ गई और उसने नशे में धुत अपने बेटे से बहू को बचाया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है. इस पर रविवार को महिला ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है. जबकि, सदर थाना पुलिस ने पीड़िता की दो बार शिकायत पर मुकदमा दर्ज नहीं किया था.

सोशल मीडिया पर 1 मिनट 39 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पति कमरे में पत्नी को बेड पर पीट रहा है. पत्नी बचने की कोशिश कर रही है. मासूम बेटियां भी पिता से मां को बचाने की कोशिश भी कर रही हैं. बच्चियां पापा-पापा चीख रही हैं. कह रही हैं कि मम्मी को छोड़ दो. उन्हें क्यों मार रहे हो. एक बच्ची पिता के ऊपर डंडा भी मारती है. मगर, पति बेड पर पत्नी पर गिराकर उसका गला दबा कर जान से मारने की कोशिश करता रहता है.

महिला सदर थाना क्षेत्र की निवासी है. उसके पिता आरपीएफ से रिटायर हैं. उसकी शादी वर्ष 2011 में हुई थी. उसके चार बेटियां हैं. पति शराब पीने का आदी है. बेटियों के जन्म से पति आए दिन मारपीट करता है. घर के खर्च के लिए रुपये तक नहीं देता है.

पीड़िता का आरोप है कि, बेटियों के स्कूल का खर्च भी नहीं उठाता है. ससुरालीजन और मायके वालों की मदद से जैसे तैसे गुजारा कर रही हूं. जब भी पति के शराब पीने का विरोध करती हूं तो पीटता है. जिसकी कई बार थाने में शिकायत की. मगर, कोई सुनवाई नहीं हुई.

महिला ने पुलिस को बताया कि, छह फरवरी 2024 की रात को भी पति ने मारपीट की थी. जिसकी सात फरवरी को थाने में तहरीर दी. मगर, कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस पर पति ज्यादा उत्पीड़न करने लगा. 24 फरवरी की रात शराब पीकर घर आया. उसने मारपीट की और गला दबाकर मारने की कोशिश की.

बेटियों ने बचाने की कोशिश की. मगर, पति ने फिर भी उसका गला नहीं छोड़ा. शोर सुनकर सास आईं और उन्होंने पति से उसे छुड़वाया. सदर थाना के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि, दहेज उत्पीड़न, मारपीट, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी में मुकदमा दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः यूपी में फिर पिटी पुलिस; मथुरा में सरेराह दारोगा को महिला ने पीटा, देखें VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details