आगरा: ताजनगरी आगरा में एक क्रूर पति के अपनी पत्नी को घर पर बड़ी बेदर्दी से मारने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पति बेदर्दी से पत्नी को मार रहा है और उसकी चार बेटियां चीखते हुए उसे रोकने का प्रयास कर रही हैं. बेटियां चीखते हुए कह रहीं हैं-पापा मम्मी को छोड़ दो.
इस बीच महिला की बुजुर्ग सास कमरे में आ गई और उसने नशे में धुत अपने बेटे से बहू को बचाया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है. इस पर रविवार को महिला ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है. जबकि, सदर थाना पुलिस ने पीड़िता की दो बार शिकायत पर मुकदमा दर्ज नहीं किया था.
सोशल मीडिया पर 1 मिनट 39 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पति कमरे में पत्नी को बेड पर पीट रहा है. पत्नी बचने की कोशिश कर रही है. मासूम बेटियां भी पिता से मां को बचाने की कोशिश भी कर रही हैं. बच्चियां पापा-पापा चीख रही हैं. कह रही हैं कि मम्मी को छोड़ दो. उन्हें क्यों मार रहे हो. एक बच्ची पिता के ऊपर डंडा भी मारती है. मगर, पति बेड पर पत्नी पर गिराकर उसका गला दबा कर जान से मारने की कोशिश करता रहता है.
महिला सदर थाना क्षेत्र की निवासी है. उसके पिता आरपीएफ से रिटायर हैं. उसकी शादी वर्ष 2011 में हुई थी. उसके चार बेटियां हैं. पति शराब पीने का आदी है. बेटियों के जन्म से पति आए दिन मारपीट करता है. घर के खर्च के लिए रुपये तक नहीं देता है.