पति ने पत्नी पर किया जानलेवा हमला नई दिल्ली:पराई औरत के साथ बातचीत का विरोध करने पर पति ने पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में पत्नी बुरी तरह से घायल हो गई. उत्तर पूर्वी दिल्ली के नेहरू विहार में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. दयालपुर थाना पुलिस केस दर्ज कर मामले में आगे की जांच कर रही है.
दरअसल, 19 वर्षीय महिला की तकरीबन एक साल पहले 23 वर्षीय फहीम से शादी हुई थी, दोनों पति-पत्नी नेहरू विहार में रहते हैं. पत्नी इलेक्ट्रीशियन हैं, घर के पास ही उसकी दुकान है. पीड़िता की बहन ने बताया कि शादी के बाद से ही फहीम अपनी पत्नी के साथ सही बर्ताव नहीं करता था, आए दिन मारपीट करता है.
मंगलवार को पत्नी अपने पति को खाना देने के लिए दुकान पहुंची तो दुकान का शटर आधा गिरा था. झाक कर देखा तो फहीम किसी महिला के साथ अंदर था. महिला खाना देकर वापस घर आ गई, रात में जब महिला के बारे में पूछा तो वह भड़क उठा और उसने उसकी पिटाई कर दी.
बुधवार सुबह जब फहीम दुकान पहुंचा तो पत्नी भी उसके पीछे दुकान पहुंच गई. दुकान में पत्नी को देखकर वह भड़क उठा और उसने नुकीले हथियार से हमला कर दिया. डंडे से जमकर पिटाई की. महिला किसी तरीके से जान बचाकर पास में ही मौजूद अपने मायके पहुंची और पति के करतूत के बारे में अपने परिवार को बताया. फहीम को समझाने के लिए जब उसके ससुर और साला दुकान पहुंचे तो उसने उन पर भी हमला कर दिया.
फहीम के हमले में घायल पत्नी, साला और ससुर को जग प्रवेश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस का कहना है कि घटना के बाद से आरोपी फहीम फरार है उसकी तलाश की जा रही है.