उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पत्नी की हत्या करने वाला पति गिरफ्तार, कुल्हाड़ी और ग्राइंडर से किए थे कई वार - HUSBAND MURDERED HIS WIFE

बागेश्वर में पत्नी की हत्या मामले में पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया है. मामूली बात को लेकर पत्नी को मौत के घाट उतारा था.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 16, 2024, 9:07 PM IST

बागेश्वर: थाना कपकोट क्षेत्र अंतर्गत 26 सितंबर की रात पत्नी की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और ग्राइंडर बरामद किया गया है. बहरहाल आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि थाना कपकोट क्षेत्र के ग्राम गैरखेत में किराये के मकान में रहने वाले नेपाली मजदूर सगुने कामी ने ग्राइंडर व कुल्हाड़ी से मामूली विवाद पर पत्नी शारदा देवी उम्र 32 वर्ष की हत्या कर दी थी. साथ ही आरोपी पति ने अपना गला काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.

आरोपी को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती किया गया था, जहां से उसे एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया था. मामले में मृतिका शारदा देवी के भाई ने तहरीर दी थी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद कपकोट पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है.

पूछताछ में आरोपी ने हत्या का जुर्म कबूल लिया है और बताया कि 26 सितंबर की रात दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी. इसी बीच गुस्से में आकर उसने कुल्हाड़ी और ग्राइंडर से अपनी पत्नी के सिर पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. डर के मारे उसने भी ग्राइंडर से अपना गला काट लिया था.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details