झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में डबल मर्डरः पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या - Double murder - DOUBLE MURDER

Husband and wife shot dead. सरायकेला में डबल मर्डर से सनसनी है. दलभंगा थाना क्षेत्र में पति और पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.

Husband and wife shot dead in Seraikela
सरायकेला में डबल मर्डर से सनसनी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 14, 2024, 9:07 PM IST

सरायकेला: जिला के सुदरवर्ती क्षेत्र दलभंगा थाना क्षेत्र में डबल मर्डर से सनसनी है. शुक्रवार की शाम को अज्ञात लोगों ने सोमा मुंडा और उनकी पत्नी संजनी मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी. ये दुर्गम क्षेत्र होने के कारण पुलिस को काफी विलंब से इस वारदात की सूचना प्राप्त हुई. जानकारी मिलते ही इस मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

इस सूचना होने के बाद शनिवार दोपहर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस टीम के द्वारा पति-पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले आई है. वहीं घटनास्थल पर पुलिस को दो खोखा भी मिला है. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है. ये घटना शुक्रवार शाम 7:00 बजे के आसपास की है. मृतक सोमा मुंडा के छोटे पुत्र घटनास्थल पर मौजूद था, लेकिन वह इतना डर गया था कि उसने काफी विलंब से आसपास के लोगों को इस घटना की जानकारी दी. इस दौरान काफी देर हो गयी और तब तक अपराधी मौके से फरार हो चुके थे. मृतक के बड़े बेटे सुखलाल घटना के वक्त घर पर उपस्थित नहीं थे.

हत्या की जांच में जुटी पुलिस

इस घटना को लेकर दलभंंगा थाना प्रभारी रवींद्र मुंडा ने बताया है कि पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर पूरी मामले की तहकीकात की जा रही है. फिलहाल अज्ञात लोगों पर प्राथमिक की दर्ज की गयी है. शनिवार को शाम होने के कारण अब रविवार को ही सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा, इसके बाद परिजनों को शव सौंप दी जाएगी. थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात लोगों के द्वारा इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. हत्या के कारणों का पता नहीं चला है और किसी से दुश्मनी या विवाद की बात सामने नहीं आई है. घटनास्थल से खोखा और पति-पत्नी के शरीर पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं. सभी पहलूओं की जांच की जा रही है.

इसे भी पढे़ं- खूंटी में हत्या, अपराधियों ने बुजुर्ग की ली जान - MURDER in KHUNTI

इसे भी पढे़ं- अगले महीने थी शादी, ससुराल में मिला युवक का शव - youth Dead body found in lohardaga

इसे भी पढ़ें- ठोकर खाकर गिरा युवक, दादी पर आरोप लगाकर की हत्या - Boy Killed her Grandmother

ABOUT THE AUTHOR

...view details