सरायकेला: जिला के सुदरवर्ती क्षेत्र दलभंगा थाना क्षेत्र में डबल मर्डर से सनसनी है. शुक्रवार की शाम को अज्ञात लोगों ने सोमा मुंडा और उनकी पत्नी संजनी मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी. ये दुर्गम क्षेत्र होने के कारण पुलिस को काफी विलंब से इस वारदात की सूचना प्राप्त हुई. जानकारी मिलते ही इस मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
इस सूचना होने के बाद शनिवार दोपहर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस टीम के द्वारा पति-पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले आई है. वहीं घटनास्थल पर पुलिस को दो खोखा भी मिला है. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है. ये घटना शुक्रवार शाम 7:00 बजे के आसपास की है. मृतक सोमा मुंडा के छोटे पुत्र घटनास्थल पर मौजूद था, लेकिन वह इतना डर गया था कि उसने काफी विलंब से आसपास के लोगों को इस घटना की जानकारी दी. इस दौरान काफी देर हो गयी और तब तक अपराधी मौके से फरार हो चुके थे. मृतक के बड़े बेटे सुखलाल घटना के वक्त घर पर उपस्थित नहीं थे.
हत्या की जांच में जुटी पुलिस