राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पति-पत्नी ने की आत्महत्या, घर के एक कमरे में मिले दोनों के शव - COUPLE KILLED THEMSELVES

झुंझुनू के मुकुंदगढ़ कस्बे में एक दंपती ने आत्महत्या कर ली. दोनों के शव घर के एक कमरे में मिले हैं.

Crowd of people gathered outside the house
घर के बाहर लगी लोगोंं की भीड़ (ETV Bharat Jhunjhunu)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 23, 2025, 5:13 PM IST

झुंझुनू: जिले के मुकुंदगढ़ कस्बे के वार्ड नंबर 24 में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां पति-पत्नी ने आपसी कहासुनी के बाद आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. मुकुंदगढ़ थाना प्रभारी सरदारमल यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला गृह क्लेश का प्रतीत हो रहा है. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

दंपती की आत्महत्या पर क्या बोली पुलिस (ETV Bharat Jhunjhunu)

उन्होंने बताया कि मृतक रफीक और उसकी पत्नी परवीन बानो का शव घर के एक कमरे में मिला. मृतक के बेटे ने जब दोनों शव देखे, तो पुलिस को सूचना दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एसएफएल टीम को भी मौके पर बुलाया, ताकि घटना के पीछे की असल वजहों का पता लगाया जा सके. एसएचओ के मुताबिक प्रथम दृष्टया यह मामला गृह क्लेश और आपसी कहासुनी के बाद आत्महत्या का लग रहा है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

पढ़ें:Rajasthan: मामूली कहासुनी के बाद दंपती ने की खुदकुशी की कोशिश, पति की मौत - दंपती ने की खुदकुशी की कोशिश

घटनास्थल पर डीवाईएसपी हरिसिंह धायल भी पहुंचे और बारीकी से जांच-पड़ताल की. एसएफएल टीम ने मौके से अहम साक्ष्य जुटाए हैं. मृतक दंपती के एक बेटा और एक बेटी है, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि अन्य संभावित कारणों का भी पता लगाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details