जिला अधिकारी के सामने सुसाइड की कोशिश (video credits ETV BHARAT) चंदौली: मुगलसराय के बिलारीडीह तहसील में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 35 साल की महिला ने पट्टा की जमीन पर अवैध कब्जा से आहत होकर आत्मदाह की कोशिश की. पीड़ित ने जिला अधिकारी के सामने ही खुद पर पेट्रोल छिड़ककर खुदकुशी की कोशिश की. हालांकि समय रहते उसे रोक लिया गया. अचानक घटी घटना से अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. डीएम के आदेश पर एसडीएम, सीओ के नेतृत्व में प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और अवैध कब्जा हटवाया.
महिला मधु बिंद ने खुलेआम आरोप लगाया कि, क्षेत्रीय लेखपाल और नायब तहसीलदार ने विरोधी से पैसे लेकर जमीन पर कब्जा दिलवाया. दर्जनों प्रार्थना पत्र देने के बाद भी न तो एसडीएम और ना ही तहसीलदार उसकी फरियाद सुन रहे थे. शनिवार को भी जब वह समाधान दिवस में पहुंची तब नायब तहसीलदार ने उसे भगाने का प्रयास किया.
अलीनगर थाना क्षेत्र के भरछा तलपरा निवासी 35 साल की मधु बिंद का आरोप है कि, उसके ससुर को करीब 45 साल पहले आठ बिस्वा पट्टा की जमीन मिली है. जिसपर वह खेती काम काम करती है. परिवार के भरण पोषण का यही आधार है. उसकी जमीन से सटे काश्तकार ने जमीन पर कब्जा करने के साथ ही पक्का निर्माण कर रास्ता भी बंद कर दिया. कब्जा हटवाने के लिए मधु दो साल से तहसील कार्यालय का चक्कर काट रही थी. एसडीएम से लेकर तहसीलदार और नायब तहसीलदार तक से गुहार लगाई. लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. तहसीलदार तो उसका प्रार्थना पत्र तक फेंक देते थे.
महिला का आरोप है कि, नायब तहसीलदार और तत्कालीन लेखपाल विरेंद्र यादव ने विरोधी से पैसे लेकर बाउंड्री करवा दी. वर्तमान लेखपाल मानवेंद्र भी विरोधियों से मिल गए. मधु को पता चला कि जिलाधिकारी तहसील में मौजूद हैं, तो वह अपनी फरियाद लेकर पहुंच गई. यहां भी नायब तहसीलदार ने उसे डीएम से मिलने नहीं दिया और वहां से हटने को कहा. महिला पेट्रोल लेकर पहुंची थी उसने अधिकारियों के सामने की खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया. लेकिन मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया.
इस मामले में जिलाधिकारी निखिल फुंडे ने बताया की, महिला की शिकायत पर एसडीएम, सीओ सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और बाउंड्री को गिरा कर कब्जा हटा दिया गया. साथ ही मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें: पुलिस से परेशान युवक ने थाने में की आत्मदाह की कोशिश, सामने आई ऐसी बात