लखनऊ: होली पर्व पर जनता की सुविधा के लिये रेलवे प्रशासन विशेष ट्रेनों का संचालन कर रहा है. विशेष ट्रेनों में बर्थ उपलब्ध हैं. यात्री होली पर अपने घर जाने के लिए इन ट्रेनों में अपना कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं.
इन ट्रेनों में सीटों की ये है स्थिति
- छपरा से 20 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05115 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में चार, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 53 और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 169 बर्थ उपलब्ध हैं.
- छपरा से 27 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05115 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में एक और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में तीन बर्थ उपलब्ध हैं.
- गोरखपुर से 24 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05023 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 79, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 614, शयनयान श्रेणी में 164 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 180 सीट उपलब्ध हैं.
- गोरखपुर से 31 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05023 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 36, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 454 बर्थ और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 136 सीट उपलब्ध हैं.
- टनकपुर से 22 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 16 और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 59 बर्थ उपलब्ध हैं.
- टनकपुर से 25 मार्च को चलने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 28, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 111, शयनयान श्रेणी में 69 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 05 सीट उपलब्ध हैं.
- टनकपुर से 27 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 24, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 100 और शयनयान श्रेणी में 16 बर्थ उपलब्ध हैं.
- टनकपुर से 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 28, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 117 और शयनयान श्रेणी में 177 बर्थ उपलब्ध हैं.
- बनारस से 26 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05047 बनारस-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 168 बर्थ उपलब्ध हैं.
- गोरखपुर से 22 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 1231 सीट उपलब्ध हैं.
- गोरखपुर से 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 1236 सीट उपलब्ध हैं.
- गोरखपुर से 20 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 21, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 256 बर्थ और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 445 सीट उपलब्ध हैं.
- गोरखपुर से 27 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 162 बर्थ और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 359 सीट उपलब्ध हैं.
- छपरा से 22 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05049 छपरा-अमृतसर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 66 बर्थ और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 434 सीट उपलब्ध हैं.
इन ट्रेनों में भी सीट खाली
- छपरा से 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05049 छपरा-अमृतसर विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 448 सीट उपलब्ध हैं.
- गोमती नगर से 21 मार्चको प्रस्थान करने वाली 05012 गोमती नगर-छपरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 29, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 347, शयनयान श्रेणी में 182 बर्थ और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 363 सीट उपलब्ध हैं.
- गोमती नगर से 23 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05012 गोमती नगर-छपरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 15 और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 282 बर्थ उपलब्ध हैं.
- गोमती नगर से 25 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05012 गोमती नगर-छपरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 31, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 364, शयनयान श्रेणी में 257 बर्थ और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 529 सीट उपलब्ध हैं.
- गोमती नगर से 27 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05012 गोमती नगर-छपरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 31, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 364, शयनयान श्रेणी में 255 बर्थ और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 530 सीट उपलब्ध हैं.
- छपरा से 22 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05011 छपरा-गोमती नगर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 31, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 361, शयनयान श्रेणी में 254 बर्थ और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 509 सीट उपलब्ध हैं.
- छपरा से 24 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05011 छपरा-गोमती नगर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 31, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 363, शयनयान श्रेणी में 257 बर्थ और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 526 सीट उपलब्ध हैं.
इन ट्रेनों में भी सीट खाली
- छपरा से 26 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05011 छपरा-गोमती नगर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 27, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 360, शयनयान श्रेणी में 226 बर्थ और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 510 सीट उपलब्ध हैं.
- छपरा से 28 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05011 छपरा-गोमती नगर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 28, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 359, शयनयान श्रेणी में 241 बर्थ और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 509 सीट उपलब्ध हैं.
- लालकुआं से 24 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05045 लालकुआं-राजकोट विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 40, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 273, शयनयान श्रेणी में 395 बर्थ और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 45 सीट उपलब्ध हैं.
- लालकुआं से 31 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05045 लालकुआं-राजकोट विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 44, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 238, शयनयान श्रेणी में 349 बर्थ और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 39 सीट उपलब्ध हैं.
- छपरा से 21 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05193 छपरा-पनवेल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 865 बर्थ उपलब्ध हैं.
- छपरा से 28 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05193 छपरा-पनवेल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 841 बर्थ उपलब्ध हैं.
- छपरा से 30 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05051 छपरा-सिकंदराबाद विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 808 बर्थ उपलब्ध हैं.
- गोरखपुर से 23 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05303 गोरखपुर-महबूबनगर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 865 बर्थ और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 18 सीट उपलब्ध हैं.