खटीमा/काशीपुर: निकाय चुनाव में राष्ट्रीय दल जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. खटीमा में भी इस बार राष्ट्रीय दलों के साथ निर्दलीय प्रत्याशियों के मैदान में उतरने से मुकाबला रोचक हो गया है. खटीमा निकाय की जंग में कांग्रेस को सैकड़ों युवाओं ने समर्थन दिया है. जिसके बाद कांग्रेस में युवा का संचार हुआ है. वहीं, काशीपुर में मुक्ता सिंह बीजेपी ज्वाइन करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
मुख्यमंत्री का गृह क्षेत्र होने से सीएम धामी खटीमा निकाय सीट पर नजर बनाए हुए हैं. कड़े मुकाबले के बीच युवाओं के समर्थन ने कांग्रेस प्रत्याशी को संजीवनी दी है. पार्टी प्रत्याशी बॉबी राठौर व विधायक भुवन कापड़ी ने सैकड़ो युवाओं के समर्थन को कांग्रेस की जीत का आधार बताया है.
खटीमा निकाय चुनाव में जीत को लेकर राष्ट्रीय दलों के साथ निर्दलीय प्रत्याशियों की जोर आजमाइश चल रही है. कांग्रेस प्रत्याशी बॉबी राठौर को निकाय चुनाव के अंतिम दौर में युवाओं ने अपना समर्थन दिया. खटीमा के थारू विकास भवन सभागार में युवाओं ने एक जनसभा का आयोजन कर क्षेत्रीय विधायक भुवन कापड़ी के समक्ष बॉबी राठौर को भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया. इस अवसर पर विधायक भुवन कापड़ी व कांग्रेस प्रत्याशी बॉबी राठौर ने अपने संबोधन में निकाय चुनाव में युवाओं का साथ मिलने को जीत का आधार बताया. उन्होंने कहा युवा किसी भी चुनाव की दिशा दशा को बदल सकते हैं. उन्हें विश्वास है कि जिस ऊर्जा के साथ आज सैकड़ों युवाओं ने कांग्रेस को जिताने का संकल्प लिया है.