उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा में कांग्रेस को मिला सैकड़ों युवाओं का समर्थन, काशीपुर में मुक्ता ने बदले समीकरण - KHATIMA NIKAY CHUNAV

खटीमा में बॉबी राठौर हैं कांग्रेस प्रत्याशी, सैकड़ों युवाओं ने कांग्रेस को जिताने का लिया संकल्प, काशीपुर में मुक्ता सिंह ने की प्रेस वार्ता

KHATIMA NIKAY CHUNAV
खटीमा में रोचक हुआ निकाय चुनाव (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 20, 2025, 8:29 PM IST

Updated : Jan 20, 2025, 9:42 PM IST

खटीमा/काशीपुर: निकाय चुनाव में राष्ट्रीय दल जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. खटीमा में भी इस बार राष्ट्रीय दलों के साथ निर्दलीय प्रत्याशियों के मैदान में उतरने से मुकाबला रोचक हो गया है. खटीमा निकाय की जंग में कांग्रेस को सैकड़ों युवाओं ने समर्थन दिया है. जिसके बाद कांग्रेस में युवा का संचार हुआ है. वहीं, काशीपुर में मुक्ता सिंह बीजेपी ज्वाइन करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

मुख्यमंत्री का गृह क्षेत्र होने से सीएम धामी खटीमा निकाय सीट पर नजर बनाए हुए हैं. कड़े मुकाबले के बीच युवाओं के समर्थन ने कांग्रेस प्रत्याशी को संजीवनी दी है. पार्टी प्रत्याशी बॉबी राठौर व विधायक भुवन कापड़ी ने सैकड़ो युवाओं के समर्थन को कांग्रेस की जीत का आधार बताया है.

खटीमा निकाय चुनाव में जीत को लेकर राष्ट्रीय दलों के साथ निर्दलीय प्रत्याशियों की जोर आजमाइश चल रही है. कांग्रेस प्रत्याशी बॉबी राठौर को निकाय चुनाव के अंतिम दौर में युवाओं ने अपना समर्थन दिया. खटीमा के थारू विकास भवन सभागार में युवाओं ने एक जनसभा का आयोजन कर क्षेत्रीय विधायक भुवन कापड़ी के समक्ष बॉबी राठौर को भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया. इस अवसर पर विधायक भुवन कापड़ी व कांग्रेस प्रत्याशी बॉबी राठौर ने अपने संबोधन में निकाय चुनाव में युवाओं का साथ मिलने को जीत का आधार बताया. उन्होंने कहा युवा किसी भी चुनाव की दिशा दशा को बदल सकते हैं. उन्हें विश्वास है कि जिस ऊर्जा के साथ आज सैकड़ों युवाओं ने कांग्रेस को जिताने का संकल्प लिया है.

काशीपुर में मुक्ता सिंह ने की प्रेस वार्ता:कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं पूर्व मेयर प्रत्याशी मुक्ता सिंह ने आज प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा 6 साल पूर्व उन्हें कांग्रेस ने मेयर पद का टिकट दिया था, लेकिन इन 6 सालों में उन्हें मंच तक पर भी जगह नहीं मिली. उन्होंने कहा कांग्रेस से जुड़े हुए उन्हें 32 साल हो चुके हैं.

काशीपुर में मुक्ता ने बदले समीकरण (ETV BHARAT)

उन्होंने वर्ष 1993 में कांग्रेस के टिकट पर क्षेत्र पंचायत का पहली बार चुनाव लड़ा. उसके बाद में है उपभोक्ता संघ में निदेशक के पद पर भी कांग्रेस की टिकट पर ही रही. उन्होंने कहा मैं अपनी मर्जी से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई हूं. उन्होंने कहा कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी संदीप सहगल के प्रचार में लगातार काम कर रही थी, लेकिन, उसके बाद भी उन्हें तवज्जो नहीं दी जा रही थी.

पढ़ें-बंद नहीं होगा आईडीपीएल का केंद्रीय विद्यालय, ऋषिकेश में बोले सीएम धामी, रामनगर में गरजे हरदा

Last Updated : Jan 20, 2025, 9:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details