कानपुर: कानपुर जिले में कई दिनों से सूरज ने अपना रौद्र रुप दिखा रहा है. इससे पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. मंगलवार को दोपहर का अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस रहा. भीषण गर्मी के चलते लगातार इंसानों की मौत की खबरें सामने आ रही हैं. अब बेजुबान भी हताहत हो रहे हैं. मंगलवार की सुबह जब शहर के फूलबाग स्थित नानाराव पार्क में लोग पहुंचे तो देखा, कि पेड़ों पर सैकड़ों की संख्या में चमगादड़ मरे हुए लटके हैं. लोगों ने तुरंत पशु चिकित्साधिकारी को इसकी जानकारी दी. जब डॉक्टरों ने आकर देखा, तो सामने आया कि भीषण गर्मी के चलते चमगादड़ों की मौत हो गई है.
कुछ दिन पहले भी चमगादड़ों की हुई थी मौत:बताया जा रहा है कि, कुछ दिन पहले भी इसी पार्क में सैकड़ों की संख्या में चमगादड़ मर गए थे. हालांकि, तब जिम्मेदार अधिकारियों ने गोपनीय तरीके से मामले की जांच कराकर साफ-सफाई करा दी थी. इस मामले को लेकर जू निदेशक केके सिंह ने बताया, कि नानाराव पार्क में चमगादड़ों की मौत हुई है. यह सूचना मिली थी. पूरी संभावना है, कि गर्मी से ही चमगादड़ों ने दम तोड़ा.
हीटस्ट्रोक से कई लोगों की मौत: कानपुर में सोमवार को जहां 15 से अधिक शव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे थे. वहीं, मंगलवार को भी हीटस्ट्रोक से कई लोगों ने दम तोड़ दिया. एक नंबर प्लेटफार्म के पास हेड कांस्टेबल बीके सिंह अचानक ही बेहोश होकर गिर गए. जब तक पुलिसकर्मी उन्हें अस्पताल ले गए. उनकी मौत हो गई. इसी तरह सचेंडी थाना पुलिस को बंबा के पास एक युवक का शव पड़ा मिला. अलग अलग कई थाना इलाकों में भी पुलिस को बॉडी मिलीं हैं. कमिश्नरेट के आला अफसरों का कहना था, कि अधिकांश मौत भीषण गर्मी के चलते हुई है.