छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर से 35 लाख का 1 क्विंटल गांजा जब्त, उत्तर प्रदेश के दो तस्कर गिरफ्तार - HUNDRED KG OF GANJA RECOVERED

छत्तीसगढ़ के रास्ते गांजे की खेप को उत्तर प्रदेश ले जाने की तैयारी थी.

HUNDRED KG OF GANJA RECOVERED
एक क्विंटल गांजा जब्त (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 13, 2025, 7:41 PM IST

जशपुर: नशे के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जशपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 100 किलो गांजा कार से जब्त किया है. जब्त किए गए गांजे की कीमत 35 लाख रुपए आंकी जा रही है. पुलिस ने गांजे की तस्करी के आरोप में दो लोगों को पकड़ा है. पकड़े गए दोनों लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. मुखबिर की सूचना पर दोनों तस्करों को नाकेबंदी कर पकड़ा गया. तस्करों को घेरबंदी कर तपकरा घुमरा बनडेगा मार्ग से दबोचा गया.

एक क्विंटल गांजा जब्त: जशपुर अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों तस्कर यूपी के रहने वाले हैं. एक का नाम सूरज गौतम है जिसकी उम्र 19 साल है. सूरज भदोही का रहने वाला है. दूसरे तस्कर का नाम शिवम गुप्ता है. 23 साल का शिवम जौनपुर के सहरमा का रहने वाला है.

एक क्विंटल गांजा जब्त (ETV Bharat)

दोनों तस्कर लग्जरी कार में 100 किलो गांजा भरकर ओडिशा से चले थे. तस्करों को जशपुर होते हुए यूपी जाना था. मुखबिर की सूचना पर तपकरा से इनको घेराबंदी कर पकड़ा गया - शशिमोहन सिंह, जशपुर एसपी

एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई: पकड़े गए दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस की टीम अब गांजे की तस्करी कराने वाले मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी है. नशे के खिलाफ जशपुर पुलिस की ये बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.

अवैध मादक पदार्थ के साथ तस्कर गिरफ्तार, 11 लाख का चरस गांजा बरामद
लग्जरी कार में लाखों का नशे का सामान, पिपरिया पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में गांजा तस्करों को पकड़ा
गांजा तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई, कोर्ट ने वाहन किया राजसात

ABOUT THE AUTHOR

...view details