जशपुर: नशे के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जशपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 100 किलो गांजा कार से जब्त किया है. जब्त किए गए गांजे की कीमत 35 लाख रुपए आंकी जा रही है. पुलिस ने गांजे की तस्करी के आरोप में दो लोगों को पकड़ा है. पकड़े गए दोनों लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. मुखबिर की सूचना पर दोनों तस्करों को नाकेबंदी कर पकड़ा गया. तस्करों को घेरबंदी कर तपकरा घुमरा बनडेगा मार्ग से दबोचा गया.
एक क्विंटल गांजा जब्त: जशपुर अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों तस्कर यूपी के रहने वाले हैं. एक का नाम सूरज गौतम है जिसकी उम्र 19 साल है. सूरज भदोही का रहने वाला है. दूसरे तस्कर का नाम शिवम गुप्ता है. 23 साल का शिवम जौनपुर के सहरमा का रहने वाला है.