झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में बीसीसीएल के ओबी डंप में मिला नरकंकाल, इलाके में सनसनी - Skeleton found in BCCL OB dump - SKELETON FOUND IN BCCL OB DUMP

Skeleton found in BCCL OB dump. धनबाद में बीसीसीएल के ओबी डंप में नरकंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने कंकाल को कब्जे में ले लिया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.

Skeleton found in BCCL OB dump
ओबी डंप का इलाका (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 15, 2024, 1:03 PM IST

थाना प्रभारी का बयान (ETV BHARAT)

धनबाद: बीसीसीएल के ओबी डंप में एक कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. कंकाल का सिर पेड़ से टंगा हुआ मिला. जबकि शरीर के अन्य अंग जमीन पर बिखरे हुए मिले. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कंकाल को कब्जे में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक माना जा रहा है कि करीब चार से पांच महीने पहले व्यक्ति की मौत हुई होगी. घटना रामकनाली ओपी अंतर्गत बस्ती नंबर छह के पास की है.

बस्ती नंबर छह के पास ओबी पहाड़ के जंगल में नरकंकाल की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. सूचना मिलने पर रामकनाली ओपी की पुलिस चिन्हित स्थल पर पहुंची और मामले की जांच की. जांच के दौरान पुलिस ने मामले को सही पाया. घटनास्थल पर पुलिस को नरकंकाल बरामद हुआ है.

"नरकंकाल का सिर पेड़ की शाखा से टंगा हुआ था, जबकि शरीर के हिस्से नीचे बिखरे हुए थे. हालांकि, नरकंकाल के कई हिस्से भी गायब हैं. आशंका जताई जा रही है कि मौत की यह घटना पांच महीने पहले की है. पुलिस ने फिलहाल कंकाल को जब्त कर लिया है. मामले को लेकर पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है. कंकाल को विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा. प्रयोगशाला की रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जाएगी."- मंगल प्रसाद कुजूर, थाना प्रभारी

फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आसपास की बस्तियों से कोई लापता तो नहीं है. अगर वह लापता है तो गुमशुदगी की रिपोर्ट क्यों दर्ज नहीं कराई गई.

यह भी पढ़ें:पलामू में पुलिस ने बरामद किया युवती का कंकाल, पिछले 25 दिनों से थी गायब - Police recovered skeleton

यह भी पढ़ें:इश्क, एसिड और कंकाल! नाबालिग ने सिर्फ शादी से किया था इनकार, और फिर... - Murder in Dumka

यह भी पढ़ें:प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर शव को जंगल में फेंका, दो महीने बाद बरामद हुआ कंकाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details