उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जन्माष्टमी: नगीनों से जड़ी पोशाक पहनकर आज सुनहरे झूले पर विराजेंगे कन्हैया - Janmashtami 2024 - JANMASHTAMI 2024

फर्रुखाबाद में भगवान श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी (Janmashtami) के पर्व की पूर्व संध्या पर बाजारों में खूब बिक्री हुई. लड्डू गोपाल की ड्रेस और उनके शृंगार की दुकानों पर व श्रद्धालु ठाकुर जी के लिए सामान की खरीदारी करते नजर आए.

बाजारों में खूब बिक्री कन्हैया मूर्ति
बाजारों में खूब बिक्री कन्हैया मूर्ति (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 26, 2024, 10:33 AM IST

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद में जन्माष्टमी पर कान्हा नगीना जड़ित पोशाक पहन सुनहरे झूला पर विराजित होंगे. जिनके लिए पूजा सामग्री व सजावटी सामानों की दुकानों से जोरदार खरीददारी चल रही है. जिले में भगवान श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी (Janmashtami) के पर्व की पूर्व संध्या पर बाजारों में खूब बिक्री हुई. लड्डू गोपाल की ड्रेस और उनके शृंगार की दुकानों पर व श्रद्धालु ठाकुर जी के लिए सामान की खरीदारी करते नजर आए. इस बार पर्व को लेकर भक्तों में बहुत उत्साह है.


डॉ. नीला राजपूत ने बताया की बाजार में पीतल व लकड़ी से निर्मित झूलो के साथ सुंदर-सुंदर पोशाक लोगों को लुभा रहे हैं. पीतल व लकड़ी से बना झूला लोगों को आकर्षित कर रहा है. सोने की पॉलिश वाले पीतल के झूले बाजार में उपलब्ध है.


शहर के बाजार में भगवान श्री कृष्ण के झूले, सिंहासन, श्रृंगार का सामान व पोशाकें दुकानदारों द्वारा बेची जा रही है. दुकानों पर लड्डू गोपाल, भगवान श्री कृष्ण बांसुरी बजाते हुए, माखन खाने हुए कान्हा, मोर पंख धारण किए कान्हा, श्री राधा कृष्ण व अन्य मूर्तियां बाजार में भक्तजन जमकर खरीद रहे हैं.

भगवान श्री कृष्ण और राधा की पोशाक 100 से लेकर 500 रुपये तक में बिक रही हैं. वहीं, आकर्षक झूले, जिसमें सिंहासन है लोगों की पसंद बने रहे हैं. 200 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक के भी बिक रहे हैं. दुकानदार गोविंद सक्सेना ने कहा कि लोगों में जन्माष्टमी मनाने को लेकर उत्साह है. श्री कृष्ण भगवान की पोशाक खरीदने को लेकर भी बच्चों में काफी उत्साह है. जन्माष्टमी पर इस दिन भगवान श्री कृष्ण को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखा जाता है. व्रत का खास महत्व होता है.

सिंहासन, झूलों, आकर्षक पोशाकों नगीना जड़ित कीमती मुकुट मालाओं में अन्य तमाम सामान साथ सामग्री से बाजार पटा पड़ा है. इनकी बिक्री भी जोरदार हो रही है. पूजा सामग्री व सजावटी सामानों की दुकानों पर कान्हा की मूर्तियां व श्रृंगार के लिए मुकुट मोर पंख तिलक हर माल बांसुरी कंगन आसन झूला आदि उपलब्ध है. घरों में कान्हा जी का जन्मोत्सव मनाने को प्रसाद में पंचामृत बनाने के लिए किराना की दुकानों पर चीनी विभिन्न प्रकार की चीज बिक रही है.

यह भी पढ़ें : जन्माष्टमी पर ऐसे करें लड्डू गोपाल का पूजन, पूरी होगी हर मनोकामना, अष्टमी तिथि-रोहिणी नक्षत्र पर बन रहा अद्भुत संयोग

यह भी पढ़ें : WATCH: बृज में जन्माष्टमी की धूम, श्रद्धालुओं ने ढोल नगाड़े के साथ निकाली शोभायात्रा, सुरक्षा में तीन हजार जवान रहेंगे तैनात

ABOUT THE AUTHOR

...view details