दौसा.अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर दौसा जिला मुख्यालय पर 10 मई को भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा. शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर मंगलवार को समाजबंधुओं ने जिला मुख्यालय पर बैठक का आयोजन किया. साथ ही पत्रकार वार्ता की.
पूर्व विधायक शंकरलाल शर्मा ने बताया कि देवनगरी दौसा में भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह के शुभ अवसर पर कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा. इसमें 2100 कलश शामिल किए जाएंगे. कलश यात्रा में शामिल होने वाली महिलाएं एक ड्रेस कोड में शोभायात्रा में शामिल होंगी. साथ ही पुरुष सिर पर साफे पहने हुए नजर आएंगे. इस अवसर पर शोभायात्रा में भगवान परशुराम की जीवंत झांकियों का चित्रण किया जाएगा. कलश यात्रा को शाही रूप देने के लिए बैंड बाजे, हाथी-घोड़े और ऊंटों को शामिल किया जाएगा. बैठक में समाज के पदाधिकारियों ने समाजबंधुओं से जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की अपील की.
पढ़ें.सेन जी महाराज जयंती पर निकली शोभायात्रा, महिलाओं ने किया गरबा
1008 दीपों से होगी महाआरती :पूर्व विधायक ने बताया कि कलश यात्रा 10 मई को सोमनाथ मंदिर दौसा से सुबह 7:15 बजे रवाना होकर चाणक्य छात्रावास से रलावता रोड दौसा पहुंचेगी. यहां भगवान परशुराम की 1008 दीपों से महाआरती की जाएगी. कलश यात्रा समाप्ति की बाद चाणक्य छात्रावास पर ही विप्र स्नेह भोज का आयोजन किया जाएगा. पत्रकारों से वार्ता के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर प्रभुदयाल शर्मा ने बताया कि भगवान परशुराम सभी वर्गों के आराध्य देव हैं. उन्होंने अपने जीवन में सभी वर्गों के लिए कार्य करने और परिश्रम करने का संदेश दिया है. इसी कारण ब्राह्मण समाज की मांग पर वर्ष 2018 में तत्कालीन सरकार ने परशुराम जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की थी.
अरुणाचल प्रदेश में 51 फीट की मूर्ति :भाजपा के पूर्व विधायक शंकरलाल शर्मा ने बताया कि वर्तमान में भाजपा की केंद्र सरकार ने अरुणाचल प्रदेश में स्थित लोहित जिले में लोहित नदी के किनारे भगवान परशुराम की 51 फीट ऊंची मूर्ति का शिलान्यास किया है. जल्द ही मूर्ति की स्थापना भी हो जाएगी. देश भर में भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है.