राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बसंत पंचमी पर शाही लवाजमे के साथ निकलेगी शोभा यात्रा, भगवान श्री राम का विशेष रथ होगा शामिल

बुधवार को जयपुर में बसंत पंचमी के मौके पर शोभा यात्रा निकाली जाएगी. जयपुर के हीरा की मोरी स्थित श्री राममंदिर से यात्रा शुरू होगी और मां गंगा माता के मंदिर तक जाएगी.

Procession on Basant Panchami
Procession on Basant Panchami

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 13, 2024, 9:50 PM IST

Updated : Feb 13, 2024, 10:03 PM IST

बसंत पंचमी पर शोभा यात्रा

जयपुर.14 फरवरी बसंत पंचमी के दिन छोटी काशी में शाही लवाजमे और गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली जाएगी. माता सरस्वती और मां गंगा के साथ इस बार भगवान श्री राम का भी विशेष रथ नजर आएगा. इस दौरान महिला और पुरुष पीतांबर धारण कर शोभा यात्रा में शामिल होंगे.

बसंत पंचमी पर बुधवार को जयपुर के हीरा की मोरी स्थित श्री राममंदिर से रामगंज बाजार, त्रिपोलिया बाजार, चांदपोल बाजार होते हुए स्टेशन रोड स्थित मां गंगा माता के मंदिर तक शोभा यात्रा निकाली जाएगी. यात्रा के हाथी, ऊंट, घोड़े, बग्घियां और रथों का लवाजमा होगा. साथ ही मां सरस्वति, मां गंगा के चित्र के साथ भगवान श्री राम की दिव्य झांकी सजाई जाएगी. खंडेलवाल वैश्य हितकारिणी सभा के पूर्व अध्यक्ष सोहनलाल तांबी ने बताया कि बसंत पंचमी को खंडेलवाल समाज उत्पति दिवस के रूप में मनाता है.

पढ़ें. बसंत पंचमी: आखिर क्यों 'विद्या की देवी' को पसंद है पीला रंग, जानें क्या है खास दिन का महत्व

2500 महिलाएं लेंगी भाग : इस अवसर पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा के दौरान उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, सांसद रामचरण बोहरा, विधायक बालमुकुन्दाचार्य, गोपाल शर्मा, कालीचरण सराफ, रफीक खान, अमीन कागजी सहित संत समाज भी मौजूद रहेगा. इस दौरान संत सुन्दरदास महाराज और मां गंगा की आरती उतारी जाएगी. इस शोभा यात्रा में 2500 महिलाएं पीली साड़ी और पुरुष पीला कुर्ता, सफेद पायजामा और साफा पहनकर शामिल होंगे.

शोभायात्रा के पीछे सफाई कर्मचारी:वहीं संयोजक कृष्ण अवतार ने बताया कि इस शोभायात्रा में भगवान श्री राम विशेष रथ भी सजाया जाएगा. ये शोभा यात्रा इस बार भगवान श्री राम को समर्पित होगी. इसी वजह से शोभायात्रा की शुरुआत भी श्री राम मंदिर से की जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता के संकल्प को ध्यान में रखते हुए शोभायात्रा के पीछे कुछ सफाई कर्मचारी भी साथ चलेंगे, जो इस दौरान फैली गंदगी को इकट्ठा करते हुए स्वच्छता का संदेश भी देंगे.

Last Updated : Feb 13, 2024, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details