नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों भयंकर गर्मी पड़ने के साथ अब लोगों की मुश्किलें भी बढ़ने लगी है. दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच पानी की किल्लत शुरू हो चुकी है. तस्वीर राजधानी दिल्ली के अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र के खानपुर वार्ड एक्सटेंशन F ब्लॉक की है. जहां पर राजस्थानी महिलाओं ने अरविंद केजरीवाल और स्थानीय विधायक के खिलाफ पानी की समस्या को लेकर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की.
दिल्ली के अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र के खानपुर एक्सटेंशन एफ ब्लॉक की ये तस्वीर है, जहां पर हाथों में खाली बाल्टी लेकर महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं. काफी संख्या में स्थानीय लोग भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ इन लोगों ने प्रदर्शन किया. दरअसल, इन लोगों का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल में सत्ता में आने से पहले तमाम बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन पिछले कई सालों से यह लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. अब तो पिछले दो-तीन महीने से और भी हालात खराब है.
पीने का पानी लोग खरीद कर पी रहे हैं, लेकिन अब तो कपड़े धोने के लिए भी पानी नहीं मिल पा रहा. पहले पानी जैसा भी आ रहा था वह अब बिल्कुल नहीं आ रहा है. यहां के लोगों ने कई बार स्थानीय विधायक, दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों से भी शिकायत की है, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है. स्थानीय लोगों ने आज दिल्ली सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा दिखाया और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.