मसूरी:ग्राम दबियाना (ग्राम नालीकला मसूरी) के आसपास के जंगल में देर रात को भीषण आग लग गई. इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों द्वारा जंगल में लगी आग की सूचना वन विभाग और फायर सर्विस को दी गई. जिसके बाद वन विभाग और फायर सर्विस की टीमें मौके पर पहुंची.
मसूरी के जंगल में आधी रात को लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू - Mussoorie forest fire - MUSSOORIE FOREST FIRE
Fire in the forest of Mussoorie उत्तराखंड में वनाग्नि थमने का नाम नहीं ले रही है. टिहरी के जंगल में लगी आग बुझी ही थी कि देर रात मसूरी के फॉरेस्ट ने आग पकड़ ली. आग एक घर के पास तक पहुंच गई थी. घर के लोगों को दूसरी सुरक्षित जगह शिफ्ट किया गया. फायर ब्रिगेड ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : May 31, 2024, 11:37 AM IST
|Updated : May 31, 2024, 1:56 PM IST
करीब 5 घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया. लोगों ने बताया कि जंगल में लगी आग मखनी धार पीपीसीएल गेट ग्राम झलकी मसूरी निवासी रमेश कुमार दास के घर के पास पहुंच गई. जिसके बाद घर में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान में शिफ्ट किया गया. मसूरी डीएफओ अमित कंवर ने बताया कि ग्राम नालीकला मसूरी के पास जंगल में अचानक से आग लग गई थी. जिसके बाद वन विभाग और फायर सर्विस के जवान मौके पर पहुंचे. कई घंटों के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. उन्होंने कहा कि जंगल में लगी आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है. आग लगने से पेड़ों को नुकसान पहुंचा है.
डीएफओ अमित कंवर ने कहा कि राहत की बात ये रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. उन्होंने बताया कि क्राउन फायर होने के कारण आग पेड़ों के ऊपर ऊपर घूमती रही. इससे पेड़ों को नुकसान पहुंचा है. बताते चलें कि टिहरी में भी भीषण वनाग्नि भड़क गई थी. आग की भयानकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नई टिहरी जिला मुख्यालय तीन ओर से आग से घिर गया था. फायर ब्रिगेड और स्थानीय निवासियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था.
ये भी पढ़ें:वनाग्नि के घिरा नई टिहरी जिला मुख्यालय, 15 घंटे तक जलते रहे जंगल, धुएं में सांस लेना हुआ मुश्किल