चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले के ज्योतिर्मठ में शुक्रवार 21 फरवरी को बड़ा हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम को तपोवन ढाक पुल के पास स्थित बिटवीन प्लांट 123 RCC में अचानक से आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही फायर स्टेशन ज्योतिर्मठ की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया.
बताया जा रहा है कि आग बिटवीन प्लांट के चैम्बर में लगी हुई थी. कुछ ही देर में आग काफी विकराल हो गई है. फायर ब्रिगेड की टीम ने होजरील और होज पाइप की मदद से बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया. इस अग्निकांड में किसी भी तरह के जनहानि की सूचना नहीं है.