राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नए साल के जश्न के लिए स्वर्णनगरी तैयार, अब बस रात 12 बजने का इंतजार - NEW YEAR 2025

जैसलमेर में नए साल के जश्न के लिए पर्यटकों का मेला. सोनार दुर्ग की रोशनी और राजस्थानी लोक संगीत से करेंगे नववर्ष का स्वागत.

नए साल के जश्न के लिए स्वर्णनगरी तैयार
नए साल के जश्न के लिए स्वर्णनगरी तैयार (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 31, 2024, 7:15 PM IST

जैसलमेर : कला, संस्कृति और धोरों की धरती स्वर्णनगरी जैसलमेर में 2025 का स्वागत करने और 2024 को अलविदा कहने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे. देश के कोने-कोने से आए लाखों सैलानी इन दिनों जैसलमेर में नववर्ष के जश्न का आनंद लेने पहुंचे हैं. जैसलमेर के सभी छोटे-बड़े होटल और विश्व प्रसिद्ध सम व खुहड़ी के मखमली धोरों पर बने रिसॉर्ट्स में नए साल के जश्न को लेकर पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं. करीब 500 से अधिक होटलों और रिसॉर्ट्स में से अधिकांश में ‘नो रूम’ की स्थिति बन चुकी है. पेइंग गेस्ट हाउस, सरकारी बंगले, सर्किट हाउस और अन्य रेस्ट हाउस भी पूरी तरह बुक हो चुके हैं.

दुल्हन की तरह सजी स्वर्णनगरी :नववर्ष के पर्यटन सीजन के मद्देनजर प्रशासन ने स्वर्ण नगरी को दुल्हन की तरह सजा दिया है. नगर के सभी चौक-चौराहे, विशेषकर ऐतिहासिक और विश्व प्रसिद्ध सोनार दुर्ग को विशेष लाइटिंग से सजाया गया है. होटल व्यवसायी अविनाश बिस्सा ने बताया कि होटलों और रिसॉर्ट्स में 2025 के स्वागत के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. बड़े-बड़े मंच तैयार किए गए हैं, जहां 31 दिसंबर की रात राजस्थानी लोकगीत, संगीत और नृत्य का आयोजन होगा. इसके साथ ही सैलानी बॉलीवुड गानों पर भी थिरकेंगे.

इसे भी पढ़ें-नए साल मनाने के लिए रणथंभौर में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, उठा रहे टाइगर सफारी का लुत्फ

सैलानियों के लिए विभिन्न होटलों में बड़े डांस फ्लोर लगाए गए हैं, जहां वे साल की अंतिम शाम को यादगार बनाएंगे. जैसे ही घड़ी रात 12 बजे का समय दिखाएगी, विभिन्न प्रकार की रोशनी के साथ 2025 का स्वागत किया जाएगा. नववर्ष के जश्न के लिए होटल व्यवसायियों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की व्यवस्था की है, जो मेहमानों को परोसे जाएंगे. इसके साथ ही राजस्थानी फूड और लाइव किचन भी सैलानियों के आकर्षण का केंद्र रहेंगे. नववर्ष के जश्न को भव्य बनाने के लिए होटल और रिसॉर्ट्स में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. नववर्ष का स्वागत करने के लिए विशेष केक तैयार किए गए हैं, जिन्हें रात 12 बजे काटा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details