पेरिस/सोनीपत :पेरिस ओलंपिक में हॉकी स्टिक का जलवा बिखेरने वाली भारतीय हॉकी टीम में हरियाणा के 3 धाकड़ सपूत भी शामिल थे. इनमें हिसार के संजय और सोनीपत के लाल अभिषेक नैन और सुमित शामिल है. अभिषेक और सुमित ने मैच के दौरान सेंट्रल फॉरवर्ड और डिफेंस को मजबूती से संभालकर रखा जिसके चलते भारतीय बॉकी टीम को ये कामयाबी हासिल हुई.
हॉकी मैच देखते रहे परिजन :हॉकी के मैच को सोनीपत के लोगों के साथ अभिषेक के परिजन भी आंखें गड़ाए देख रहे थे और भगवान से उनकी जीत के लिए दुआ कर रहे थे. सांसे रोक देने वाले मैच में वे एक पल के लिए अपनी जगह से नहीं हिले और खिलाड़ियों के हर मूव पर ताली बजा रहे थे. आखिरकार वो लम्हा आया जब भारत ने स्पेन को 2-1 से शिकस्त दे डाली और पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीत लिया.
जीत के बाद जमकर मना जश्न :अभिषेक ने जीत के बाद आपने परिवार से बात की और अपनी इस जीत का श्रेय अपने देशवासियों को दिया. वहीं अभिषेक ने मेडल को अपने गुरू को समर्पित किया है. अभिषेक नैन के पिता सत्यनारायण और मां सूरत देवी ने कहा कि बेटे को चूरमा पसंद है और वे पीएम मोदी के लिए भी चूरमा भिजवाएंगी. जब अभिषेक छठी क्लास में था तो उसे चोट लग गई थी लेकिन इसके बावजूद भी उसने अपने खेल को जारी रखा और आज उसे ये कामयाबी हासिल हुई है. भारतीय हॉकी टीम में डिफेंडर की भूमिका निभाने वाले सुमित के परिवार में अब जश्न का माहौल है. जीत के बाद इलाके में जमकर आतिशबाज़ी की गई और मिठाईयां बांटी गई. अब उन्हें अपने बेटे के लौटने का इंतज़ार है और वे उसके स्वागत की तैयारी कर रहे हैं.