भीलवाड़ा.जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 लाख 88 हजार 600 रुपए के नकली नोट जब्त किए. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है. कोतवाली थाना थाने के उप निरीक्षक ओम प्रकाश ने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर लोकसभा चुनाव के मध्येनजर रखते हुए जाली नकली नोटों पर बड़ी कार्रवाई की है.
भीलवाड़ा डीएटी टीम को दो व्यक्तियों के पास नकली नोट होने की जानकारी मिली. कोतवाली पुलिस ने भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट के पीछे 2 संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए. दोनों लोग पुलिस जाब्ता देखकर भागने का प्रयास किया. जहां पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को पकड़ कर उनकी तलाशी लेकर पूछताछ की. जहां उनके कब्जे में एक ही सीरियल के 200-200 रुपए के कई नोट मिले. जिनकी जांच करने पर पाया गया कि ये नकली नोट हैं.