झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आचार संहिता के दौरान हजारीबाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक बैग से 6 लाख रुपये बरामद - CASH RECOVERED IN HAZARIBAG

हजारीबाग जिले में आचार संहिता लागू होने के दूसरे दिन पुलिस ने भारी मात्रा में नकदी के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है.

Huge amount of cash recovered in Hazaribag during Police checking
बरामद कैश (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 16, 2024, 8:23 PM IST

हजारीबाग:आदर्श आचार संहिता लगते ही प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. इसी क्रम में बुधवार को चौपारण थाना गेट के सामने संयुक्त वाहन चेकिंग के दौरान महारानी बस में रखे बैग से 6 लाख 22 हजार नकद के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है.

दरअसल, झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. आचार संहिता लगते ही चौपारण थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश अपने दल-बल के साथ सक्रिय भूमिका में आ गए हैं. इसी क्रम में थाना गेट के सामने जीटी रोड पर जा रही महारानी यात्री बस में सवार एक व्यक्ति से 6 लाख 22 हजार 970 रुपये नकद जब्त किया गया है. जब्त रकम किसकी है और किस उद्देश्य से ले जाई जा रही थी, इसकी जांच की जा रही है. पकड़ा गया व्यक्ति कमलेश प्रसाद शर्मा बिहार के गया जिले का रहने वाला है.

इस संबंध में थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद वरीय पदाधिकारियों और एफएसटी टीम के दंडाधिकारी प्रदीप कुमार पासवान को सूचना दे दी गई है. जब्त रकम को जब्ती सूची बनाकर विधिवत जब्त कर लिया गया है. जब्त रुपए और गिरफ्तार व्यक्ति को आगे की कार्रवाई के लिए एफएसटी टीम के दंडाधिकारी को सौंप दिया गया है.

थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव को कदाचार मुक्त कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है. वरीय पदाधिकारियों के आदेश के बाद चुनाव आयोग द्वारा जारी आचार संहिता के नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा. छापेमारी टीम में सीओ संजय कुमार यादव के साथ सब इंस्पेक्टर बिंदेश्वर महतो, सब इंस्पेक्टर बादल कुमार महतो, सब इंस्पेक्टर मोहम्मद कमरुद्दीन और सशस्त्र बल शामिल थे.

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर रांची में निषेधाज्ञा, 23 नवंबर तक रहेगा प्रभावी

झारखंड में चुनावी डुगडुगी का शोरः जानिए, ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने क्या कहा

आचार संहिता समाप्त होते ही विभागीय कामकाज की समीक्षा में जुटे मुख्यमंत्री - Champai Soren Reviewing Departmental Work

ABOUT THE AUTHOR

...view details