चंडीगढ़: हरियाणा के विभिन्न सरकारी विभागों में कुल 447 पदों के लिए ईइसपी/ओएसपी कोटा के तहत विशेष भर्तियां निकाली गई है. इसके लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) ग्रुप-सी के योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. लेकिन आपको बता दें कि इसमें केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे, जिनके पास खेल विभाग हरियाणा नीति 25.05.2018, समय-समय पर संशोधित के अनुसार वैध स्पोर्ट्स ग्रेडेशन सर्टिफिकेट होंगे
इस URL के माध्यम से करें आवेदन:विज्ञापन संख्या 3/2024 के मुताबिक सभी योग्य उम्मीदवार यूआरएल https://adv032024.hryssc.com/ के माध्यम से 1 अप्रैल 2024 से 1 मई 2024 की रात 11:59 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद वेबसाइट लिंक को बंद कर दिया जाएगा. हरियाणा खेल विभाग नीति, 2018 के अनुसार जिन उम्मीदवारों के पास टाइप-डी का स्पोर्ट्स ग्रेडेशन सर्टिफिकेट होगा, उसे ग्रुप-सी के पदों के लिए मान्य नहीं किया गया है.
आवश्यक योग्यता: 1. मैट्रिक के साथ इलेक्ट्रीशियन/वायरमैन ट्रेड में 2 वर्ष का आईटीआई कोर्स या ट्रेड लाइनमैन या इलेक्ट्रीशियन मेंटेनेंस एवं रिपेयर ऑफ इलेक्ट्रिकल और डॉमेस्टिक अप्लायंसेज के अंतर्गत 2 साल का वोकेशनल कोर्स, जो निदेशक द्वारा संचालित, औद्योगिक प्रशिक्षण और व्यावसायिक शैक्षिक हरियाणा या राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप एक्ट-1961 के तहत अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है. सामान्य/अन्य श्रेणी के उम्मीदवार राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ और हरियाणा डोमिसाइल के एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 55 प्रतिशत अंक होने आवश्यक हैं.