हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

HSSC ने इन पदों के लिए घोषित की फिजिकल टेस्ट की तारीख, यहां लीजिए पूरी जानकारी - HSSC PMT DATE - HSSC PMT DATE

HSSC PMT DATE: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने अपने कई भर्तियों के लिए फिजिकल टेस्ट की तारीख घोषित कर दी है. ये टेस्ट 5 से 10 सितंबर तक होगा.

HSSC PMT DATE
HSSC (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 3, 2024, 3:50 PM IST

Updated : Sep 3, 2024, 4:00 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने विज्ञापन संख्या 4/2024 के तहत ग्रुप 56 व 57 के विभिन्न पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) और फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (पीएसटी) परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. सभी पदों के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों का पीएमटी और पीएसटी टेस्ट 5 सितंबर से 10 सितंबर 2024 तक होगा.

इन पदों के लिए होगी परीक्षा

ग्रुप 56 की श्रेणी संख्या 320 के तहत अस्सिटेंट सुपरीटेंडेंट जेल (पुरूष), श्रेणी संख्या 321 के तहत अस्सिटेंट सुपरीटेंडेंट जेल (महिला), श्रेणी संख्या 325 के तहत कंपनी कमांडर, श्रेणी संख्या 337 के तहत प्लाटून कमांडर और ग्रुप 57 की श्रेणी संख्या 381 के तहत महिला वार्डर और श्रेणी संख्या 382 के तहत वार्डर (पुरूष) के पद शामिल हैं.

उम्मीदवार पीएमटी के लिए कर सकते हैं अपील

पीएमटी प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए उम्मीदवार अपीलीय समिति के समक्ष मशीन के दूसरे सेट के साथ पीएमटी को पुनः आयोजित करने के लिए अपील कर सकता है.

पीएमटी का शेड्यूल (सोर्स- HSSC)

चिकित्सीय समस्याओं पर महिलाएं मेडिकल बोर्ड में पहुंचे

जिन महिला अभ्यर्थियों को चिकित्सीय समस्याएं हैं, वे सभी प्रासंगिक दस्तावेजों/चिकित्सा रिपोर्टों के साथ अनुलग्नक-ए के अनुसार निर्धारित तिथियों पर कमरा नंबर 301, सिविल अस्पताल, सेक्टर-6, पंचकुला में गठित मेडिकल बोर्ड में आ सकती हैं.

एचएसएससी का नोटिफिकेशन (सोर्स- HSSC)

यहां से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड https://adv042024.hryssc.com/ लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए. उपरोक्त सभी पदों के लिए पीएमटी और पीएसटी टेस्ट 5 सितंबर से 10 सितंबर तक दिन भर अलग-अलग शिफ्ट में होगा. पहली शिफ्ट सुबह 6:30 बजे से शुरू होगी. इस संबंध में उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट से अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार को चुनाव आयोग से झटका, भर्ती नतीजों पर लगाई रोक, चुनाव बाद जारी होंगे परिणाम

ये भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने भर्तियों के परिणाम जारी करने पर लगाई रोक, विभाग ने 7 पदों पर खोली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन मांगे

ये भी पढ़ें- HPSC-HSSC की भर्तियों के स्क्रीनिंग टेस्ट और इंटरव्यू का कार्यक्रम जारी, जानिए तारीख

Last Updated : Sep 3, 2024, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details