शिमला:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आधुनिक सुविधाओं से लैस ढली बस अड्डे का उद्घाटन किया. ढली बस अड्डे से अप्पर शिमला के लिए बसों का संचालन शुरू हो जाएगा. ढली बस स्टैंड के उद्घाटन के बाद अब ढली में एचआरटीसी की बसों की मरम्मत को लेकर हाईटेक वर्कशॉप भी बनेगी. इसके लिए सरकार ने 24 करोड़ रुपए की राशि जारी की है. यह जानकारी उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ढली बस अड्डे के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी.
पत्रकारों से बातचीत के बाद उन्होंने कहा कि, 'एक माह के भीतर एचआरटीसी को नई 250 डीजल बसें मिलेंगी. ये बसें 36 और 37 सीटर होंगी. इनकी खरीद के लिए मंजूरी मिल गई है. एक से डेढ़ माह में ये बसें निगम को मिल जाएंगी. इसके साथ ही 327 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए भी पैसा जारी कर दिया गया है. शिमला-मनाली सहित प्रदेश के अन्य जिलों में इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी. वहीं, बसों के संचालन को लेकर 110 करोड़ रुपए की लागत से इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किए जाएंगे. निगम 100 मिनी मिड बसें की खरीद करेगा ये बसे टैंपो ट्रैवलर की तरह होती है. ऐसा इसलिए किया जाएगा क्योंकि प्रदेश के कई रूटों पर बसें तो 36-37 सीटर चल रही हैं, लेकिन सवारियां 18 से 20 ही हैं. ऐसे में इन क्षेत्रों में ये टैंपो ट्रैवलर चलाई जाएंगी.'