लाहौल स्पीति: एचआरटीसी के केलांग डिपो ने उदयपुर से त्रिलोकीनाथ के लिए इलेक्ट्रिक वैन की सुविधा यात्रियों के लिए उपलब्ध करवा दी है. इलेक्ट्रिक वाहनों के चलने से लाहौल घाटी के लोगों को यातायात की उचित सुविधा मिल पाएगी. वही, अब निगम आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या को भी बढ़ाएगा. इसके अलावा जल्द ही दो अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों की सुविधा लाहौल घाटी में शुरू की जाएगी, ताकि लोगों को बस के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी मिल सकें.
उधर केलांग डिपो के आरएम का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे उमेश शर्मा का कहना है कि घाटी के विभिन्न लोकल रूटों पर जल्द ही उक्त इलेक्ट्रिक गाड़ियां दौड़ती दिखाई देंगी. स्थानीय विधायक अनुराधा राणा के आदेशों के बाद एक बार फिर से उक्त वाहनों को घाटी में चलाने की कवायद शुरू की गई है. उन्होंने बताया कि केलांग डिपो के पास तीन इलेक्ट्रिक वैन हैं, जिसमें से एक को मंगलवार से शुरू कर दिया गया है. बाकी इलेक्ट्रिक वाहनों को भी जल्द लाहौल घाटी में शुरू किया जाएगा.