देहरादून:शहरी विकास मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने सोमवार को देहरादून विधान सभा सभागार कक्ष में हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्राधिकरण के सभी प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी ली. इस दौरान प्रेमचंद अग्रवाल ने रेजिडेंशियल और कमर्शियल नक्शे को पास करने की डेडलाइन दी. साथ ही उन्होंने विकासकार्यों में क्वालिटी मेंटेन करने के सख्त निर्देश दिये. इसके अलावा उन्होंने बताया कि अवैध बस्तियों की ड्रोन से निगरानी की जा रही है.
15 दिन में रेजिडेंशियल, 30 दिन में कमर्शियल नक्शे पास: शहरी विकास मंत्री ने सिंगल रेजिडेंशियल और नॉन सिंगल रेजिडेंशियल मानचित्रों की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने कहा आवासीय मानचित्रों को 15 दिन के भीतर और व्यवसायिक मानचित्रों को 30 दिन में पास किया जाए. उन्होंने कहा जिन मानचित्रों में कमियां पाई जाती हैं उन मानचित्रों पर बार-बार आपत्ति न लगाते हुए केवल एक बार ही आपत्ति लगाकर उसका निस्तारण किया जाये.
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के प्रोजेक्ट की समीक्षा: प्रेमचन्द अग्रवाल ने अवस्थापना के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कहा एचआरडीए द्वारा अवस्थापना मद में अनेक कार्य किये जा रहे हैं, जिनमें से कई कार्य पूर्ण हो चुके हैं. शेष कार्य आगामी कुछ दिनों में पूर्ण कर लिये जायेंगे. उन्होंने एचआरडीए द्वारा किये जा रहे कार्यों जैसे पार्किंग निर्माण, जल निकासी के कार्य, बाल सुधार गृह का नवीनीकरण, कुष्ठ रोगियों के लिए निवास स्थान का निर्माण तथा तहसील कॉम्पलैक्स का निर्माण कार्य आदि के बारे में अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की .