दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में एचआर मैनेजर ने की आत्महत्या, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे कुछ लोग - HR manager commits suicide in Noida - HR MANAGER COMMITS SUICIDE IN NOIDA

नोएडा में एक निजी कंपनी के एचआर मैनेजर ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ गुरुवार को थाने में मुकदमा दर्ज किया है.

नोएडा में एचआर मैनेजर ने की आत्महत्या
नोएडा में एचआर मैनेजर ने की आत्महत्या

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 25, 2024, 8:47 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के बरौला में रहने वाले एक निजी कंपनी के एचआर ने आत्महत्या कर ली. परिजनों के मुताबिक, उनका बेटा साइबर अपराधियों के जाल में फंसने के कारण तनाव में चल रहा था. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सेक्टर 49 थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ गुरुवार को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है.

शिकायतकर्ता ने बताया कि उनका बेटा बरौला गांव में किराए के मकान पर रहता था. वह शहर की एक निजी कंपनी में एचआर मैनेजर के पद पर काम कर रहा था. पीड़ित के अनुसार 23 अप्रैल को उनके बेटे ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. पीड़ित के अनुसार, उनके बेटे के मोबाइल फोन पर कुछ दिनों से मैसेज और मेल आ रहे थे. कुछ लोगों ने साइबर रेप में फंसाकर उसकी अश्लील वीडियो बना ली थी. उस वीडियो के माध्यम से वे लोग उसे ब्लैकमेल कर रहे थे. पैसे ना देने पर आरोपी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने तथा रिश्तेदारों को भेजने की धमकी दे रहे थे.

पुलिस के अनुसार, आत्महत्या करने से पूर्व मृतक ने अपने परिजनों को इस बारे में बताया था. उन्होंने उसे समझाया था तथा पुलिस में इसकी शिकायत करने का सुझाव भी दिया था. पीड़ित के अनुसार साइबर अपराधियों के जाल में फंसे उनके बेटे ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मृतक युवक के फोन में मिले डाटा के जरिए अपराधियों के बारे में जांच कर रही है.

फरवरी माह में हुई थी शादी:थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक का बीते फरवरी में शादी हुई थी. आत्महत्या करने के बाद मृतक के परिजन नोएडा आए थे. इस दौरान उनकी बहन के फोन में अज्ञात नंबर से मैसेज आने के बाद उन लोगों को हनीट्रैप के बारे में जानकारी हुई. परिजनों ने इसको लेकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले आगे की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details