मंडी: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) मंडी के पड्डल मैदान में पिच की देखभाल के लिए जिला प्रशासन से सहयोग की अपील की जाएगी. ये बात एचपीसीए के सचिव अवनिश परमार ने पड्डल मैदान का दौरा करने के बाद कही. HPCA सचिव अवनिश परमार ने बताया, "हाल ही में यहां एचपीसीए की ओर से पंजाब से लाई गई क्रिकेट पिच में इस्तेमाल होने वाली विशेष प्रकार की मिट्टी के 5 ट्रक बिछाए गए हैं. इस मिट्टी से मैदान की 4 पिचों का पुनर्निर्माण किया गया है."
अवनिश परमार, सचिव, HPCA (ETV Bharat)
'पिच की देखभाल के लिए प्रशासन का सहयोग जरूरी'
HPCA सचिव अवनिश परमार ने कहा कि पिच बनाना तो आसान है, लेकिन उनकी सही ढंग से देखभाल करना बेहद जरूरी है. ये काम चुनौतीपूर्ण भी रहता है. पिचों की सही देखभाल के लिए रोलर, तिरपाल और कुछ अन्य जरूरी सामान की जरूरत रहती है, जिसे मुहैया करवा दिया जाएगा, लेकिन इनकी सही देखरेख और सही इस्तेमाल के लिए जिला प्रशासन का सहयोग भी चाहिए.
'शिवरात्रि मेले में पिच सुरक्षित रखना मुश्किल'
अवनिश परमार ने कहा कि आगामी समय में इस मैदान पर शिवरात्रि का मेला होगा. जिस दौरान यहां पर पिचों को पूरी तरह से सुरक्षित रखना बेहद ही मुश्किल काम होता है. इन्हीं सब मुद्दों के लिए जल्दी ही मंडी जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अजय राणा की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल डीसी मंडी से मिलकर सहयोग की अपील करेगा. अगर जिला प्रशासन से मदद मिलती है तो यहां पर सभी तरह की सुविधाएं मुहैया करवाने की कोशिश की जाएगी.
मंडी जिले में HPCA के 4 सब सेंटर
HPCA सचिव ने कहा कि किसी समय में पड्डल मैदान में कई बड़े मैच होते थे. इस दौर को फिर से शुरू करने की जरूरत है. मौजूदा दौर में मंडी जिले में HPCA के 4 सब सेंटर चलाए जा रहे हैं. जिनके जरिए 100 से ज्यादा बच्चे रोजाना क्रिकेट की बारीकियों को सीखते हैं. मंडी जिले से कई नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के क्रिकेटर रहे हैं, जो कि प्रदेश के लिए गर्व की बात है. आगे भी ऐसे ही खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले, इसके लिए HPCA द्वारा लगातार कोशिशें की जा रही हैं.