हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"हायर स्टडी के दौरान नर्सों को पूरी सैलरी दे सरकार", अभी मिल रहा सिर्फ 40 प्रतिशत वेतन - HIMACHAL PRADESH NURSES ASSOCIATION

हिमाचल प्रदेश नर्सेज एसोसिएशन ने सरकार से हायर स्टडी के लिए जाने वाली नर्सों को पूरा वेतन दिए जाने की मांग की है.

HIMACHAL PRADESH NURSES ASSOCIATION
हिमाचल प्रदेश नर्सेज एसोसिएशन ने स्वास्थ्य मंत्री से की मुलाकात (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 26, 2025, 2:24 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश नर्सेज एसोसिएशन ने मंडी में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनी राम शांडिल से मुलाकात की. इस दौरान एसोसिएशन ने हायर स्टडी पर जाने वाली नर्सों के वेतन में की जा रही कटौती को तुरंत प्रभाव से बंद करने की मांग उठाई है. नर्सेज एसोसिएशन की चेयरमैन अरूणा लुथरा ने बताया, "हायर स्टडी के लिए जाने पर भी नर्सों को पूरा वेतन दिया जाता था, लेकिन मौजूदा सरकार ने इसमें भारी कटौती कर दी है. अब हायर स्टडी पर जाने वाली नर्सों को सिर्फ 40 प्रतिशत वेतन ही दिया जा रहा है जोकि न्यायसंगत नहीं है."

अरूणा लुथरा, चेयरमैन, नर्सिस एसोसिएशन, हिप्र (ETV Bharat)

फैसला वापस लेने की गुहार

नर्सेज एसोसिएशन की चेयरमैन अरूणा लुथरा ने कहा कि आज इस महंगाई के दौर में घर-परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल होता जा रहा है. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से गुहार लगाई है कि सरकार इस फैसले को तुरंत प्रभाव से वापस ले और पहले की तरह पूरा वेतन दिया जाए. वेतन पर लगाई गई कटौती को सरकार तुरंत प्रभाव से बंद करे.

100 प्रतिशत वेतन की मांग

अरूणा लुथरा ने बताया कि जब से सरकार ने वेतन में कटौती की है तभी से वे अब तक कई बार सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी मिल चुकी हैं. सीएम ने सिर्फ 20 प्रतिशत की कटौती करते हुए 80 प्रतिशत वेतन देने का भरोसा दिलाया है, लेकिन आज दिन तक इस बारे में कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि अब उन्हें 80 नहीं बल्कि पूरे 100 प्रतिशत वेतन चाहिए, ताकि हायर स्टडी पर जाने वाली नर्सों को अपने परिवार का पालन पोषण करने में कोई परेशानी न हो.

बता दें कि मंडी जिले से हर साल 30 से 40 नर्सों का बैच हायर स्टडी के लिए जाता है और इस दौरान उन्हें पूरा वेतन दिया जाता था, लेकिन मौजूदा सरकार ने इसमें कटौती करते हुए अब 40 प्रतिशत वेतन देने का ही प्रावधान रखा है.

ये भी पढ़ें:"हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद केंद्र नहीं दिखा रहा दानवीरता"

ABOUT THE AUTHOR

...view details