हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शहरों के लिए सुक्खू सरकार की नई पहल, घर द्वार पर होगा समस्याओं का निपटारा, आज से वार्ड स्तर पर लगेंगे शिविर - HIMACHAL WARD LEVEL CAMP

हिमाचल प्रदेश में अब शहरी निकायों में वार्ड स्तर शिविर आयोजित किए जाएंगे. जिनमें लोग अधिकारियों के सामने अपनी समस्याएं रख पाएंगे.

CM Sukhvinder Singh Sukhu
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (File Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 10, 2025, 10:54 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में रह रहे लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कार्यालय में जाकर अधिकारियों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. व्यवस्था परिवर्तन के नारे के साथ प्रदेश में सत्ता पर काबिज सुक्खू सरकार इस दिशा में एक नई पहल करने जा रही है. इसके तहत प्रदेश भर के सभी शहरी निकायों में सार्वजनिक शिकायतों के समाधान के लिए आज से वार्ड स्तर शिविर आयोजित किए जाएंगे.

इन समस्याओं का होगा समाधान

इसको लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हाल ही में आदेश जारी किए थे. जिसके बाद शहरी निकायों में अधिकारियों ने इन शिविरों के आयोजन को लेकर अपना प्लान तैयार किया है. ऐसे में शहरी क्षेत्रों की जनता पानी, साफ-सफाई और प्रॉपर्टी टैक्स से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए वार्ड स्तर पर लगने वाले शिविरों में अधिकारियों के समक्ष अपनी शिकायत कर सकती है. लोगों की इन आम समस्याओं का मौके पर ही अधिकारियों द्वारा समाधान किया जाएगा. मुख्यमंत्री का कहना है कि बहुत से लोग कार्यालयों में जाकर सीधे अधिकारियों तक अपनी समस्या नहीं पहुंचा पाते हैं. ऐसे में प्रदेश के सभी शहरी निकायों में वार्ड स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा सकता है.

लोगों को किया जाएगा जागरूक

हिमाचल प्रदेश के शहरी निकायों में लगने वाले इन शिविरों के जरिए लोगों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक भी किया जाएगा. शहर में अपने-अपने वार्डों में साफ सफाई रखने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की जाएगी. इसके अलावा घर-घर जा कर लोगों को गीला और सूखा कचरा अलग-अलग देने को लेकर प्रेरित किया जाएगा. प्रदेश भर के सभी शहरी स्थानीय निकायों में 'स्वच्छ शहर समृद्ध शहर' के रूप में दो महीने तक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की इस पहल पर आज से ही सार्वजनिक शिकायतों के समाधान के लिए इन शिविरों का वार्ड स्तर पर आयोजन हो रहा है.

ये भी पढ़ें:सरकार के इस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से महिलाएं कमा रहीं ₹20 हजार महीना, देशभर से मिल रहे ऑनलाइन ऑर्डर

ये भी पढ़ें: जिंदगी भर नहीं आएगा आपका बिजली बिल, बस करना पड़ेगा ये काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details