हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नहीं आई सैलरी, कर्मचारी बोले- अगर बैंक की EMI कटी तो सब्जी खरीदने के लिए भी नहीं बचेंगे पैसे - Himachal Employees Salary Delay - HIMACHAL EMPLOYEES SALARY DELAY

HP Govt Employees Salary Delay: हिमाचल प्रदेश में पहली बार महीने की पहली तारीख को कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिली है. आज 3 तारीख होने के बाद भी सैलरी का कुछ अता पता नहीं है. जिसने कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कर्मचारियों को अब बैंक से लिए लोन की EMI की चिंता भी सताने लगी है.

HP Govt Employees Salary Delay
हिमाचल में अब तक नहीं मिली कर्मचारियों को सैलरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 3, 2024, 10:51 AM IST

Updated : Sep 3, 2024, 12:17 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में सरकारी खजाने पर छाए वित्तीय संकट के बादलों की धुंध में सरकारी कर्मचारी भी घिर गए हैं. सितंबर महीने की 3 तारीख हो गई है, लेकिन सरकारी विभागों में सेवाएं दे रहे कर्मचारियों और अधिकारियों के खाते में अभी पिछले महीने यानी अगस्त की सैलरी नहीं डली है. प्रदेश के इतिहास में ये पहली बार हुआ है कि महीने की पहली तारीख को विभिन्न विभागों सेवाएं दे रहे कर्मचारियों के खाते में सैलरी क्रेडिट नहीं हुई है. वहीं, कर्मचारियों ने हाउस लोन सहित कई तरह के लोन लिए हैं. जिसकी किश्तें हर महीने की दो से तीन तारीख के बीच कटती हैं. ऐसे में कर्मचारियों का कहना है कि अगर सैलरी नहीं पड़ती है और खाते से EMI कट जाती है तो सरकारी कर्मचारियों के खाते में लहसुन, प्याज और सब्जियां खरीदने के भी पैसे नहीं बचेंगे. यही नहीं बहुत से कर्मचारियों के खाते में तो EMI कटने तक के पैसे नहीं बचे हैं. ऐसे में कर्मचारियों को सैलरी न मिलने से EMI की चिंता सताने लगी है.

आज होगी कर्मचारियों की बैठक

महंगाई के इस दौर में सैलरी न मिलने से परेशान कर्मचारियों की आज सचिवालय में महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. जिसमें कर्मचारियों और अधिकारियों के खाते में अभी तक सैलरी क्रेडिट न होने पर और आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी. हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं कर्मचारी संघ को सैलरी न डलने को लेकर लगातार फोन आ रहे हैं. जिसमें कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों से सैलरी न मिलने के मामले को सरकार से उठाए जाने की मांग कर रहे हैं.

कर्मचारियों का कहना है कि घर में रसोई चलाने के लिए महीने का राशन खरीदना है. बच्चों के स्कूल की फीस चुकानी है. EMI की खाते से किश्त कटनी है. इसके अलावा अन्य खर्च चलाने के लिए पैसे की जरूरत है, लेकिन सैलरी न मिलने से घर के जरूरी खर्च चलाने पर संकट आ गया है. हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं कर्मचारी संघ के महासचिव कमल शर्मा ने बताया, "सैलरी के लिए लगातार कर्मचारियों के फोन आ रहे हैं. इसको देखते हुए आज कर्मचारियों की सचिवालय में बैठक रखी गई है."

सैलरी न मिलने से कर्मचारी परेशान (ETV Bharat)

हर महीने चाहिए 2000 हजार करोड़

हिमाचल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि कर्मचारियों को पहली तारीख को वेतन नहीं मिला है. प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के एक महीने के वेतन की रकम 1200 करोड़ रुपए के करीब बनती है. इसी तरह पेंशन का एक महीने का अमाउंट 800 करोड़ रुपए बनता है. कुल मिलाकर सरकार को एक महीने के वेतन और पेंशन के लिए 2000 करोड़ रुपए की रकम चाहिए.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में वेतन के लिए अब 5 सितंबर पर टिकी नजर, पेंशन के लिए भी बरकरार रहेगा इंतजार

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कांग्रेस सरकार नहीं दे पाई वेतन और पेंशन, राज्य के इतिहास में पहली बार महीने की शुरुआत में नहीं आई सैलरी

Last Updated : Sep 3, 2024, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details