हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बारिश के दौरान ऐसे करें AC का इस्तेमाल, मिलेगी जबर्दस्त कूलिंग, बिल भी हो जाएगा धड़ाम - How to use AC During Rain - HOW TO USE AC DURING RAIN

Tips and Tricks for using AC During Rain : मानसून के मौसम में बारिश के बाद उमस बढ़ जाती है और लोगों को AC का इस्तेमाल करना पड़ता है. ऐसे में आपके लिए ये जानना काफी जरूरी है कि कैसे आप स्मार्टली AC का इस्तेमाल करके जबर्दस्त कूलिंग का फायदा उठा सकते हैं, साथ ही आपके घर का बिजली का बिल भी कम आ सकता है.

How to use AC During Rain Know this tips and Tricks
बारिश के दौरान ऐसे करें AC का इस्तेमाल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 15, 2024, 7:49 PM IST

चंडीगढ़ : आजकल AC हर घर और दफ्तर की जरूरत बनता जा रहा है. देश में पिछले दिनों पड़ी भीषण गर्मी की मार के चलते एयर कंडीशनर(AC) की बंपर सेल देखने को मिली है. AC अफोर्ड करने वाले लोगों ने गर्मी से बचने के लिए AC खरीद लिया है. बारिश के दिन में भी उमस देखने को मिल रही है. ऐसे में लोग AC का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गर्मी के मुकाबले बरसात के दिनों में AC का कैसे किफायती इस्तेमाल किया जा सकता है. नहीं तो आइए आपको बताते हैं.

किस तापमान पर चलाना चाहिए AC ? :बारिश हो जाने के बाद फिर कई दिनों तक बारिश ना होने के चलते लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा रहा है. ऐसे में आपके लिए ये जानना जरूरी है कि AC को किस तापमान पर चलाना चाहिए. आपको ये ध्यान रखने की जरूरत है कि AC को 24 डिग्री तापमान पर चलाना सबसे अच्छा रहता है. ऐसे में बारिश के मौसम में AC पर ज्यादा प्रेशन ना डालते हुए आपको AC में 24 डिग्री सेट करके ही उसे चलाना चाहिए. इससे आपको कूलिंग भी मिलेगी और बिजली की भी बचत होगी.

किस तापमान पर चलाना चाहिए AC ? (Getty images)

जरूरत के हिसाब से चलाएं AC :बारिश के मौसम में ख्याल रखें कि जरूरत के हिसाब से ही AC का यूज़ करें. बिना वजह AC का इस्तेमाल करने से एक तरफ जहां आपका बिजली की बिल बढ़ेगा, वहीं तापमान सही मेंटेन ना करने पर सेहत पर भी असर पड़ सकता है. इसके अलावा ओवरयूज़ करने से AC की परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ने की आशंका बनी रहती है.

AC में ह्यूमिड मोड का करें इस्तेमाल :बारिश के मौसम में अकसर गर्मी कम रहती है लेकिन चिपचिपाहट वाली नमी बरकरार रहती है. ऐसे में नमी से छुटकारा पाने के लिए आपको ह्यूमिड मोड का इस्तेमाल करना चाहिए. AC के रिमोट के जरिए आप आसानी से ह्यूमिड मोड को सिलेक्ट कर सकते हैं.

कम स्पीड में चलाना चाहिए ब्लोअर :AC के ब्लोअर के जरिए कमरे में एसी की ठंडी हवा हमें मिलती है. ब्लोअर ही ठंडी हवा को खींचकर पूरे कमरे को कूल करने का काम करता है. गर्मी में मौसम में ब्लोअर की स्पीड तेज़ करना ठीक है लेकिन बारिश के दिनों में ब्लोअर को कम स्पीड में ही चलाना चाहिए.

ब्लोअर की साफ-सफाई करते रहें :AC के ब्लोअर को चलाने के साथ उसकी साफ-सफाई भी बहुत ज्यादा जरूरी है. AC को स्विच ऑफ करके आप आसानी से ब्रश के जरिए खुद ही इसे साफ कर सकते हैं. बस नीचे अखबार बिछा लें ताकि AC पर जमी धूल-मिट्टी से आपका रूम गंदा ना हो और वो पेपर पर गिरे. अगर आप बीच-बीच में ब्लोअर की सफाई रखेंगे तो आपका AC लंबे वक्त तक आपको दमदार कूलिंग देता रहेगा. AC के फिल्टर की भी बीच-बीच में सफाई करते रहें वर्ना कमरे में ठंडक नहीं होगी और ह्यूमिडिटी बनी रहेगी. इसके अलावा वक्त-वक्त पर टेक्निशियन बुलाकर AC का चेकअप करवा लें ताकि AC लंबे वक्त तक आपका साथ दे.

पानी से AC को बचाएं (Getty images)

पानी से AC को बचाएं :अगर आपका AC यूनिट घर के बाहर बालकनी, छत पर लगा हुआ है तो कोशिश करें कि इसे ढांककर रखें जिससे इसमें बारिश का तेज़ पानी ना जाने पाएं. कई बार पानी जाने से AC खराब हो सकता है, वायरिंग में भी प्रॉब्लम हो सकती है.

स्टेबलाइज़र का इस्तेमाल करें : बारिश के दिनों में वोल्टेज की भी काफी दिक्कत रहती है, वोल्टेज अप-डाउन करता रहता है. ऐसे में स्विच बोर्ड में डायरेक्ट AC का प्लग लगाकर इस्तेमाल करने से AC में खराबी भी आ सकती है, साथ ही बिजली का बिल भी बढ़ सकता है. ऐसे में स्टेबलाइज़र का इस्तेमाल करेंगे तो इस तरह की दिक्कत नहीं आएगी.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :"लाइफ आफ्टर डेथ", चंडीगढ़ में 3 साल की कंचन के अंगदान से मरीज़ों को मिला जीवनदान

ये भी पढ़ें :हरियाणा के पंचकूला में बड़ा हादसा, खेतों में पलटी स्कूल बस, शीशे तोड़कर बच्चों को निकाला गया बाहर

ये भी पढ़ें :अंग्रेज़ों की दुश्मन "बुलबुल",जानिए कौन थी वो महिला जिसे ब्रिटिश हुकूमत ने दी थी फांसी ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details