धमतरी:बरसात के मौसम में जहरीले सांप और बिच्छू छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में निकलते हैं. सरगुजा को तो कुछ लोग नागलोक भी कहते हैं. पहाड़ी प्रदेश और जंगल होने के चलते सांपों का बसेरा छत्तीसगढ़ में है. बारिश के दिनों जब सांपों के बिल में पानी भर जाता है तो सांप बाहर निकल आते हैं. तेज गर्मी और उमस के चलते भी सांप बिलों से बाहर निकलते हैं. माना जाता है कि सांप इंसानों से दूरी बनाकर रखते हैं. पर कई मौकों पर जब इंसान और सांपों का आमना सामना होता है तो जान बचाने के लिए सांप काटने दौड़ते हैं.
ग्राउंड फ्लोर पर है आपका घर तो बारिश में सांपों से रहिए सावधान:सांप अक्सर बिल से निकलने के बाद सेफ जगह पर छिपने की तलाश करते हैं. आस पास अगर रिहायशी इलाका होता है तो वो उधर का रुख करते हैं. सांप घर में प्रवेश नहीं करें इसके लिए आपको कुछ ख्याल रखना होगा. मसलन आपको अपने घर के आस पास साफ सफाई रखनी होगी. शाम होते ही घर के दरवाजों को अच्छे से बंद कर दें. तमाम सावधानियों के बाद भी अगर सांप घर में घुस जाए तो घबराएं नहीं. तुरंत स्नैक कैचर को फोन कर बुलाएं. अगर आप सांप को काबू में करने के माहिर नहीं है तो उसे पकड़ने की कोशिश बिल्कुलन हीं करें.
कुछ सावधानियां जो आपको सांपों से दूर रखेंगी
- साफ सफाई का ध्यान रखें: घर आपका अगर ग्राउंड फ्लोर पर है तो घर के बाहर साफ सफाई रखें. घर के बाहर बराबर रोशनी की व्यवस्था रखें.
- सोने से पहले दरवाजों को अच्छे से बंद करें. कहीं सुराख है तो उसे कपड़ा लगाकर बंद करें.
- सांप घर में घुस जाए तो उसे पकड़ने की कोशिश नहीं करें.
- सांप के पकड़ने के लिए स्नैक कैचर को तुरंत फोन करें.
- स्कैन कैचर के नहीं होने पर वन विभाग को भी बुला सकते हैं.