रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग यानी जेएसएससी की ओर से 21 और 22 सितंबर को सीजीएल परीक्षा आयोजित की जा रही है. आयोग की ओर से अभ्यर्थियों को मैसेज और ईमेल भेजकर उनके परीक्षा केंद्र के बारे में जानकारी दी जा रही है. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि परीक्षा का एडमिट कार्ड कब जारी होगा, इसके अलावा भी मैसेज में अभ्यर्थियों के लिए कई जानकारियां दी गई हैं. जेएसएससी की ओर से बताया गया कि 17 सितंबर से अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थी इसके लिए लगातार जेएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर विजिट करते रहें.
बता दें कि जेएसएससी की ओर से अगस्त 2023 में संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा यानी सीजीएल परीक्षा को लेकर अधिसूचना जारी की गई थी. इस अधिसूचना के माध्यम से आयोग ने 2017 रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जनवरी 2024 में परीक्षा आयोजित की गई. लेकिन परीक्षा के दौरान कई जगहों से पेपर लीक का मामला सामने आया, जिसके बाद पूरी परीक्षा को रद्द कर दिया गया, जिसके बाद एक बार फिर इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा इस बार 21 और 22 सितंबर को आयोजित की जा रही है.
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
- JSSC CGL Admit card डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद JSSC CGL Admit card लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद पेज पर अभ्यर्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म की तारीख डालनी होगी. इन डिटेल्स को डालने के बाद लॉगइन और सबमिट पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड आ जाएगा. आप उसे डाउनलोड करके सेव कर लें.