नई दिल्ली:राजधानी में गर्मी का कहर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार कई इलाकों में मंगलवार को तापमान 45 डिग्री पर चला गया. इस प्रचंड गर्मी से बचने के लिए इंसानों को कूलर या AC से राहत लेते हैं. वहीं ऐसी स्थिति में पेट्स का भी ध्यान रखें बेहद जरुरी होता है. कई लोगों को अपने घर में एक्वेरियम रखने का शौक होता है. लेकिन गर्मियों में मछलियों का खयाल रखना भी बेहद जरुरी होता है. गर्मियों में मछलियों को भी परेशानी होती है. ऐसे में आइए जानते हैं फिश टैंक में मछलियों की देखभाल और पानी के तापमान को किस तरह से नियंत्रित रखा जा सकता है?
पश्चिमी दिल्ली के सुभाष नगर में स्थित स्टार एक्वेरियम शॉप के मालिक अनिल शर्मा ने बताया कि गर्मियों में जिस तरह इंसानों को परेशानियां होती है, उसी तरह छोटी मछलियां भी गर्मी सहन नहीं कर पाती हैं. इस मौसम में हर 15 दिन में एक्वेरियम का पानी बदल देना चाहिए. बाजार में मिलने वाले वेव पंप को एक्वेरियम में लगा सकते हैं. वहीं जिन लोगों ने टैंक में वेव पंप नहीं लगाया है, उनको महीने में तीन से चार बार पानी को बदलना चाहिए. हालांकि, एक्वेरियम में फ्रिज का पानी या फिर आइस क्यूब डालना सही नहीं माना जाता है. इससे मछलियां मर भी सकती है, इसलिए नॉर्मल पानी डालना सही रहेगा.
मछलियों को भी होता है स्ट्रेस:अनिल आगे बताते हैं कि गर्मियों के कारण तनाव केवल इंसानों को ही नहीं होता बल्कि एक्वेरियम में पल रही मछलियों को भी स्ट्रेस होता है. इसके कारण उनकी मौत भी हो जाती है. इससे निजात पाने के लिए बाजार में मछलियों के लिए स्ट्रेस फील नाम की दवा मौजूद है. इसको एक्वेरियम ने डालना चाहिए. इसकी मात्रा मछलियों की संख्या और एक्वेरियम के साइज पर निर्भर करती हैं. जो जानकारी दुकानदार से ली जा सकती है, जब दवा खरीदी जाये. कहा जाता है कि गर्मियों में खाना कम खाना चाहिए. यह बात मछलियों पर भी अमल होती है अनिल ने बताया कि जब भीषण गर्मी पड़ रही हो, तब हर आकार की मछलियों को एक ही टाइम खाना देना चाहिए.
साफ सफाई जरुरी:कई लोग एक्वेरियम की सुंदरता में चार चाँद लगाने के लिए उनमें स्टोन, ग्रीन मैट या फिर आर्टिफिशियल घास को भी रखते हैं. गर्मियों में इसको भी नियमित रूप से साफ करना बहुत जरुरी है. जिस तरह से गर्मी के मौसम में एक्वेरियम का पानी गर्म होने से मौजूद घास या पत्थर में काई लगने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. ऐसे में समय-समय पर इन दोनों ही चीजों को बदलते रहना चाहिए. अनिल ने बताया कि हर मछली का अलग स्वभाव होता है. कुछ मछलियां ऐसी होती है जो काई नहीं खाती है. ऐसे में अगर समय पर टैंक में रखी सजावट की चीजों को साफ नहीं की जाएगी, तो उसमें जमी काई मछलियों के लिए मौत का कारण भी बन सकती है.
लाइट का कम करें इस्तमाल:बाजार में मिलने वाले सभी एक्वेरियम में लाइट लगी होती है. लेकिन गर्मियों में लाइट बहुत कम जलानी चाहिए. इससे भी पानी गर्म हो जाता है. पूरे दिन में बस 30 मिनट ही लाइट जलनी चाहिए. इसके अलावा एक्वेरियम के तापमान को सामान्य रखने के लिये घर के किसी ऐसे कोने में टैंक को रखना चाहिए, जहां का तापमान घर के अन्य स्थानों की तुलना में कम हो.