जींद :त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ ही हरियाणा समेत दिल्ली-एनसीआर में अब शहरों के वातावरण में ज़हर घुल गया है. प्रदूषण के चलते लोगों का हाल बेहाल है और वातावरण में स्मॉग होने के चलते आंखों में जलन हो रही है. हवा में प्रदूषण का स्तर सेहत के लिए हानिकारक हो गया है. ऐसे में जानिए कि आप इस मौसम में प्रदूषण से खुद को और पूरे परिवार को कैसे बचा सकतें हैं. जानिए आसान से टिप्स.
मास्क का इस्तेमाल करें :जींद में सिविल अस्पताल के डॉक्टर राजेश भोला ने बताया कि इस समय हवा में प्रदूषण का स्तर कई जगहों पर डेंजरस लेवल पर पहुंच चुका है जो सेहत के लिए काफी ज्यादा हानिकारक है. ऐसे में सांस, दमा, एलर्जी के मरीजों की परेशानियां बढ़ जाती हैं. उन्होंने बताया कि प्रदूषण से बचाव के लिए लोगों को मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए. अगर कोई शख्स बाहर निकल रहा है तो उसे प्रदूषण को फेफड़ों तक पहुंचने से रोकने के लिए मास्क पहनना चाहिए. साथ ही बेहतर रहेगा अगर बाहर निकलने वाले लोग एन 95 मास्क का इस्तेमाल करें. साथ ही तेज बाइक चलाने से बचें. बाइक चलाते हुए चश्मे का इस्तेमाल करें. आंख से पानी आने या जलन की समस्या होने पर डॉक्टर की सलाह लें
प्राणायाम करें :वहीं एलर्जी के मरीजों को भी घर से निकलना जितना हो सके कम कर देना चाहिए. लोगों को सुबह और शाम की सैर कुछ दिनों के लिए रोक देनी चाहिए. वहीं लोगों को फेफड़ों की मजबूती के लिए घर पर प्राणायाम करना चाहिए जिससे फेफड़ों को मजबूती मिलती है. प्रदूषण से अपने फेफड़ों को बचाने के लिए रोजाना प्राणायाम करना चाहिए. इसके अलावा आप कपालभाती, अनुलोम विलोम भी कर सकते हैं.
भाप लें :प्रदूषण और स्मॉग का असर फेफड़ों पर काफी जल्दी पड़ता है. ऐसे में आपको अपने फेफड़ों को बचाने के लिए रोजाना भाप लेनी चाहिए. ऐसा आप भाप लेने वाली मशीन का इस्तेमाल कर या एक भगोने में पानी गर्म करने के बाद सिर पर तौलिया रखकर भाप ले सकते हैं. इससे फेफड़ों की सफाई हो जाएगी.
पेड़-पौधे लगाएं :प्रदूषण को कम करने में अगर कोई सबसे ज्यादा मदद करता है तो वो पेड़-पौधे हैं. पेड़ों से हमें पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीज़न भी मिलता है. आपके घर के आस-पास जिनते पेड़-पौधे होंगे, उतना प्रदूषण कम होगा.