कानपुर: यूपी में गरीबों का राशन हजम करने वाले 'अमीरों' (अपात्र) को पकड़ने के लिए सरकार तेजी से ईकेवाईसी की प्रक्रिया करा रही है. इस सिस्टम से आसानी से ऐसे अपात्र पकड़ में आ जाएंगे. कानपुर में आपूर्ति विभाग की ओर से एक बार फिर शहरियों से ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा गया है ताकि अपात्र को चिह्नित किया जा सके.
ई केवाईसी बेहद जरूरी हैः जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत के दौरान बताया कि, शासन की ओर से जिले में ई-केवाईसी की प्रक्रिया को शुरू किया गया है. ऐसे में जो लोग राशन कार्ड के जरिए अपना खाद्यान्न ले रहे हैं उन सभी कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी बहुत जरूरी है शासन की यह मनसा है कि जो सरकार के द्वारा खाद्यान्न दिया जा रहा है वह पात्र लोगों तक ही पहुंच सके इसको लेकर जिनका राशन कार्ड बना हुआ है उन सभी का ई-केवाईसी ई-पॉस मशीन के जरिए किया जा रहा है जिससे जो लोग पात्र हैं उन्हीं को राशन मिल सके.उन्होंने बताया कि, शासन के आदेश के बाद ई केवाईसी को 3 महीने के लिए बढ़ा दिया गया था. ऐसे में अब जिन्होंने अपना ई केवाईसी नहीं कराया है उनके पास अंतिम मौका है वह फरवरी तक अपना ई केवाईसी किसी भी कोटेदार के पास जाकर करा सकते हैं.
सिर्फ पात्रों को ही मिलना है लाभःजिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि, ई केवाईसी कराने का मकसद है कि राशन कार्ड में जुड़े हर एक व्यक्ति की पहचान जैसे कि वह परिवार का सदस्य है या नहीं वर्तमान समय में वह कहां पर है जिंदा है या फिर नहीं है ऐसे में यह जरूरी है कि हर एक राशन कार्ड का सत्यापन होना चाहिए जिससे कि यह पता चल सके कि अगर राशन कार्ड में परिवार के पांच लोग जुड़े हैं तो वह वर्तमान समय में कहां है और क्या कर रहे हैं जिस वजह से शासन के आदेश पर ई केवाईसी की व्यवस्था को शुरू किया गया है. ई केवाईसी के जरिए उन लोगों को भी चिन्हित किया जा सकेगा जो राशन कार्ड के पात्रता की श्रेणी में नहीं आते हैं और फिर भी राशन ले रहे हैं.
8 लाख ई केवाईसी अभी तक नहीं हुए:जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि अभी तक 22 लाख लोगों ने अपनी ई केवाईसी कराई है जबकि आठ लाख लोगों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है. उन्होंने सभी राशन कार्ड धारकों से अपील करते हुए कहा कि जिन भी कार्ड धारकों ने अपना ई केवाईसी नहीं कराया है वह जल्द से जल्द अपना ई केवाईसी करा ले. उनके पास आखिरी मौका है. उन्होंने बताया कि, ई- केवाईसी न कराने वाले लोगों को राशन मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसके बाद उन सभी राशन कार्ड धारकों सत्यापन कराया जाएगा जिन्होंने ई-केवाईसी नही कराया और फिर जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही भी की जाएगी.