रांची:झारखंड में पुलिस और सुरक्षाबलों के ज्वाइंट ऑपरेशन की बदौलत विकास में बाधक बने माओवादी सिमटते जा रहे हैं. बूढ़ा पहाड़ जैसे गढ़ से भी उखड़ चुके हैं. अब इनकी गतिविधि कोल्हान में गाहे-बगाहे सामने आती रहती है. राज्य से लेकर केंद्र सरकार का दावा है कि माओवादी अंतिम सांसें गिन रहे हैं. लेकिन भाकपा माओवादी संगठन से टूटकर टीपीसी के रुप में साल 2002 में पनपे नक्सलियों ने 7 फरवरी को जिस तरह की हरकत की है उससे पूरा पुलिस महकमा हिला हुआ है. बुधवार की शाम चतरा के सदर थानाक्षेत्र के बैरियो और भुईंयाडीह के बीच अफीम की फसल नष्ट कर लौट रही पुलिस पार्टी पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. जिसमें दो जवान शहीद हो गये, जबकि तीन घायल हैं.
आज बोकारो रेंज के आईजी माइकल राज के नेतृत्व में घटनास्थल का मुआयना करने गई टीम में शामिल एसडीपीओ संदीप सुमन ने बताया कि अफीम की फसल नष्ट किए जाने से नक्सली हताश हैं. बुधवार को सदर और जोरी थाना की पुलिस वन विभाग की टीम के सहयोग से जंगल क्षेत्र में अफीम की फसल को नष्ट करने गई थी. करीब 4-5 जगहों पर कार्रवाई के बाद शाम के वक्त टीम लौट रही थी. सबसे आगे ट्रैक्टर था. उसके बाद दो 407 गाड़ियों में पुलिस के जवान थे. सबसे पीछे वन विभाग की टीम अपनी गाड़ी में थी. इसी बीच नक्सलियों ने 407 गाड़ी को टारगेट कर फायरिंग कर दी.
इसपर जवानों ने भी एके-47 से जवाबी फायरिंग की. लेकिन जंगल का फायदा उठाकर नक्सली फरार हो गये. घटनास्थल से पुलिस द्वारा फायरिंग किए गये एके-47 के 13 खोखे बरामद हुए हैं. जबकि नक्सलियों द्वारा एसएलआर से फायर किए गये 5 खोखे मिले हैं. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है.
चतरा में शुरु हुई थी अफीम की खेती
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक दशक पहले झारखंड के चतरा जिला में ही अफीम की खेती की शुरूआत हुई थी. मोटा मुनाफा देख इस धंधे को नक्सली संरक्षण देने लगे. इसके बाद अफीम की खेती का दायरा चतरा से लातेहार और पलामू के जंगलों तक फैल गया. अब खूंटी समेत कई जिलों में भी नक्सलियों के संरक्षण में खेती करवाई जाती है. चतरा, लातेहार और पलामू की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि अफीम की फसल को नष्ट करने के लिए घंटों पैदल चलकर जंगल और नदियों के आसपास जाना पड़ता है. सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों को एक लाख रु. देकर खेती करवाते हैं तो फसल तैयार होने पर कम से कम 10 लाख का मुनाफा वसूलते हैं.
नक्सली संगठन टीपीसी का कैसे हुआ गठन
टीपीसी यानी तृतीय प्रस्तुति कमेटी एक नक्सली गुट है. अब इसका नाम टीएसपीसी यानी तृतीय संघर्ष प्रस्तुति कमेटी हो गया है. माना जाता है कि इस गुट का उदय भाकपा माओवादी संगठन में जातीय संघर्ष की वजह से हुआ. भाकपा माओवादी गुट में यादव जाति का बोलबाला था. इसी वजह से गंझू, भोक्ता, खरवार जैसी जातियों से जुड़े माओवादियों ने साल 2002 में टीपीसी का गठन कर माओवादियों को चुनौती देना शुरू किया. पूरी लड़ाई पैसे वसूली को लेकर शुरू हुई. इस संगठन का प्रभाव मुख्य रूप से चतरा और लातेहार में है. लेकिन माना जाता है कि कुछ कैडर हजारीबाग और पलामू में भी सक्रिय हैं.