पिथौरागढ़:अस्कोट के हरिपुर गांव में एक मकान में आग लगने और सिलेंडर फटने से भारी नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि आग से लगभग पांच तोला सोने के गहने और दो लाख रुपये समेत घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. आग लगने से पूरा परिवार बेघर हो गया है. समाजसेवी संस्थाओं द्वारा पीड़ित परिवार को मदद दी जा रही है.
अस्कोट से लगभग तीन किमी दूर स्थित गर्जिया ग्राम सभा के हरिपुर तोक निवासी 90 वर्षीय तुलसी देवी के मकान में अचानक आग लग गई. घटना के समय तुलसी देवी अकेली घर में थी. जबकि अन्य सदस्य खेतों में काम पर गए थे. जब तुलसी देवी घर से बाहर आकर पड़ोसियों को सूचना देने पहुंची तो इसी दौरान सिलेंडर में धमाका हो गया. बताया जा रहा की घटना खाना बनाने के दौरान हुआ, जहां घरेलू गैस सिलेंडर की आग ने घर को अपने चपेट में ले लिया.