दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. इस बीच दंतेवाड़ा में पिछले दस दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालत पैदा हो गए हैं. बात अगर किरंदुल क्षेत्र की करें तो यहां एनएमडीसी डेम क्षतिग्रस्त होने के कारण कई घर तबाह हो गए हैं. इस बीच लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिला है. इस कारण सैंकड़ों घरों में पानी घुस गया है. वहीं, प्रशासन की ओर से मलवा हटाने का काम जारी है.
डैम टूटने से कई लोग प्रभावित: एनएमडीसी डेम के टूटने से बारिश में लोगों की आफत और भी बढ़ गई है. तकरीबन 180 घर इससे प्रभावित हुआ है. कई मवेशी पानी में बह गए. इस बीच जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर मलवा हटाने का काम कर रही है. साथ ही प्रशासन की ओर से राहत शिविर लगाया गया हैं. प्रभावित लोगों को वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर 20 हजार रुपए प्रशासन की ओर से दिए गए हैं.