पाकुड़: जिला में सदर प्रखंड के गोपीनाथपुर गांव स्थित एक बंद मकान में अगलगी की घटना हुई. जिससे सारा सामान जलकर खाक हो गया है. इस मामले की सूचना मिलते ही मुफसिल थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे और मकान मालिक सहित आसपास के लोगों से जानकारी ली.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मकान मालिक अजीजुल शेख अपने घर को बंद कर रिश्तेदार के यहां गये हुए थे. अगलगी की सूचना उन्हें रविवार की अहले सुबह मिली. सूचना मिलते ही अजीजुल के परिवार का सदस्य पहुंचे और इसकी जानकारी स्थानीय थाना को दी. अजीजुल के परिजनों ने बताया कि अगलगी की घटना के कारण घर में रखा कपड़ा, कुछ कागजात के अलावा कई घरेलू उपयोगी सामान जल कर राख हो गया. जिस कारण उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है. इधर सूचना मिलते ही सदर बीडीओ, सीओ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी पहुंचे और मुआयना किया.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद ने बताया कि अगलगी के कारणों का पता नहीं चल पाया है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट के कारण अगलगी की घटना घटी है हालांकि जांच पुलिस कर रही कि शार्ट सर्किट है या किसी की साजिश है. एसडीपीओ ने बताया कि गोपीनाथपुर गांव में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लगातार इलाके में कैंप कर रहे हैं ताकि इस इलाके में शांति व्यवस्था बहाल रहे.