शिमला: राजधानी शिमला के उपनगर लोअर खलीनी में एक मकान में आग लगने का मामला समाने आया है. शिमला के झंझीड़ी लोअर खलीनी में बाबूराम नामक व्यक्ति के मकान में बुधावर रात भयंकर आग लग गई. आग से मकान की ऊपरी मंजिल जलकर राख हो गई. हालांकि गनीमत रही की इस अग्निकांड में कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है. आग लगने की सूचना स्थानिय निवासियों ने फायर ब्रिगेड विभाग को दी. वहीं, लोगों ने आग की लपटों को फैलता देख आग बुझाना शुरू किया और बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया.
घर में बने मंदिर से सुलगी आग
बाबूराम ने बताया कि अग्निकांड की ये घटना बुधावर देर शाम 8 बजे के आस-पास घटी. उन्होंने बताया कि उनके मकान में अचानक भयंकर आग लग गई. हालांकि जब ये आग लगी तो उस समय घर की ऊपरी मंजिल पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. जिसके चलते कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि मकान की ऊपरी मंजिल पर मंदिर बनाया गया था और आग सबसे पहले वहीं से सुलगी है. हालांकि ये आग धूप जलाने से लगी है या किसी अन्य कारण से ये पता नहीं चल पाया है.