बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में सिलेंडर लीक होने से घर में लगी आग, दो बच्चे समेत 4 लोग झुलसे - Cylinder leak in Motihari

Fire In Motihari: मोतिहारी में आग लगने से दो बच्चे समेत चार लोग झुलस गए हैं. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में हुए रिसाव के कारण घटना घटी.

मोतिहारी में आग
मोतिहारी में आग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 14, 2024, 10:18 AM IST

मोतिहारी:बिहार के मोतिहारी में सिलेंडर लीक होने से घर में आग लग गई. यह घटना पूर्वी चंपारण जिले के छौड़ादानो थाना क्षेत्र की है. जहां जुआफर गांव स्थित एक घर में घरेलू गैस सिलेंडर में हुए रिसाव से लगी आग ने भयानक रुप ले लिया. इस घटना में गृहस्वामी के अलावा खाना बना रही उनकी पत्नी और दो बच्चे झुलस गए. घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. सभी घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

गैस लीक होने से लगी आग:मिली जानकारी के अनुसार बीती रात जुआफर गांव के गिरधारी प्रसाद की पत्नी रेखा देवी किचेन में खाना बना रही थी. उनका बेटा शिवम और सत्यम अपनी मां के पास ही था. उसी दौरान गैस लीक होने के कारण अचानक से सिलेंडर में आग पकड़ लिया. जब तक वे लोग कुछ समझते, तब तक किचेन में चारों तरफ से आग पकड़ लिया.

दो बच्चे समेत चार लोग झुलसे:रेखा देवी बच्चे को लेकर घर से भागी लेकिन उसका एक बेटा सत्यम घर में ही फंस गया. उसके बाद गिरधारी प्रसाद अपने बेटे को बचाने के लिए घर में घुसे. जिस वजह से गिरधारी प्रसाद और उनके बेटे झुलस गए. ग्रामीणों की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. हालांकि जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक घर में रखे सामान जलकर राख हो गए.

"मेरी पत्नी किचन में खाना बना रही थी. उसी दौरान अचानक गैस लीक होने लगा और सिलेंडर में आग लग गई, जिससे यह घटना घटी. इस घटना में मेरे अलावे मेरी पत्नी रेखा देवी, दोनों बेटे शिवम और सत्यम झुलस गए हैं."- गिरधारी लाल, घायल शख्स

क्या बोले सीओ?:वहीं, छौड़ादानो के अंचलाधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. जांच के लिए अधिकारी को मौके पर भेजा गया है. घटना में दो बच्चे और एक महिला समेत चार लोगों के झुलसने की जानकारी मिली है. सीआई की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

मोतिहारी में घर में लगी आग, पति-पत्नी समेत तीन जिंदा जले, पिता-बेटी की हालत गंभीर

मोतिहारी में आग लगने से शख्स की मौत, आधा दर्जन घर जलकर राख, कई मवेशी भी जले

Fire In Motihari: मोतिहारी में आग का तांडव, महादलित बस्ती के दस घर जलकर राख

ABOUT THE AUTHOR

...view details