ऋषिकेश: नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने होटल में कमरा देने वाले संचालक को गिरफ्तार किया है. दरअसल होटल संचालक ने कमरा किराये पर देते समय मानकों का पालन नहीं किया था और जानकारी होने के बावजूद आरोपी युवक को कमरा किराये पर दिया था. वहीं, इससे पहले आरोपी युवक को गिरफ्तार का जेल भेजा जा चुका है.
नाबालिग लड़की के साथ रेप:बता दें कि मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक 14 बीघा निवासी नाबालिग लड़की को एक व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया था. जिसके बाद आरोपी ने क्षेत्र अंतर्गत एक होटल में कमरा किराये पर लिया और फिर नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
होटल में कमरा देने वाला संचालक गिरफ्तार:इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि जांच में होटल संचालक ने कमरा किराये पर देने के समय केवल युवक की आईडी जमा की और जानकारी होने के बावजूद युवक को कमरा किराए पर दिया. वहीं, अगर होटल संचालक जागरूकता दिखाता और पुलिस को सूचना देता तो एक नाबालिग की अस्मत लूटने से बच जाती. उन्होंने कहा कि होटल संचालक अंकुश यादव निवासी जालौन (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
होटल संचालकों को पुलिस ने दी हिदायत:रितेश शाह ने बताया कि घटना के बाद सभी होटल संचालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि नियम के अनुसार ही लोगों को कमरा किराये पर दें. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी होटल संचालक नियम विरोध कमरा किराये पर देगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-